Wednesday, May 11, 2022

कम्बोडिया के प्राचीन मंदिर (VEDIC Science)

 चित्र में आप जिस मंदिर को देख रहे है, यह कंबोडिया का #Banteay_Srei मंदिर है, जो कि भगवान शिव को समर्पित एक मंदिर है.







 ।। इस मंदिर का निर्माण 22 अप्रेल 967 ईस्वी को पूर्ण हुआ था, ऐसा इतिहासकारो का मानना है । इस मंदिर में रामायण की घटनाओं को भी पत्थर पर तराशा गया है ।।


कंबोडिया भारत का हिस्सा आज नही है । कंबोडिया में अब तो हिन्दू नामलेवा भी नही है । लेकिन विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर कंबोडिया में है ।। ब्रह्माजी के दुनिया मे केवल 2 मंदिर है , एक पुष्कर में , दूसरा कंबोडिया में ।। 

यह कहानी सिर्फ कंबोडिया की नही है । आज से मात्र 3,000 साल पहले विश्व का प्रत्येक व्यक्ति हिन्दू ही था । महाभारत युद्ध बीत जाने के 2000 साल बाद ही घोर कलयुग आया है ।। जिसमे हिन्दू धर्म का पतन होना शुरू हुआ ।।


खुद भारत के हाल यह है की इस्लाम के आगमन से पहले भारत मे ( 1 ) भागवत , ( 2 ) वर्णी , ( 3 ) जैनश्वेताम्बर , ( 4 ) पंचाग्नितायन , शैव ) , ( 5 ) शाब्दा ( वैयाकरण लोग ) , ( 6 ) पाण्डरीभिक्षु , ( 7 ) जैन साधु यापनीय ( 8 ) दिगम्बर जैन , ( 9 ) कपिल मतानुयायी , ( 10 ) पाशुपत शैव ( 11 ) बौद्ध मतानुयायी , ( 12 ) वैखानस , ( 13 ) पाराशदी , ( 14 ) पांचरात्रिक , ( 15 ) नैयायिक , ( 16 ) धर्मशास्त्री , ( 17 ) यज्ञवादी मीमांसक , ( 18 ) मस्करी , ( 19 ) लोकायत , ( 20 ) ब्रहावादी और ( 21 ) पौराणिक , इतने प्रकार की मान्यता के लोग हुआ करते थे । इनमें से ज़्यादातर तो नामशेष हो चुके है ।। 🙏साभार🙏


चित्र - कंबोडिया का शिवमंदिर 

नाम - banteay srei Temple 

स्थान - अंकोर ( कंबोडिया)

निर्माण वर्ष - आज से लगभग 1000 वर्ष पूर्व

VEDIC Science के फेसबुक पेज से उद्धत।


No comments:

Post a Comment

राह मिल गई

#कहानी- राह मिल गई सामान से लदे थैलों के साथ रितु हांफने लगी थी, लेकिन रिक्शा था कि मिलने का नाम ही नहीं ले रहा था. थक-हारकर रितु पास ही के ...