Monday, October 1, 2018

*प्रभु की गोद*

*प्रभु की गोद*
.
एक व्यक्ति बहुत नास्तिक था... उसको भगवान पर विश्वास नहीं था...
.
एक बार उसके साथ दुर्घटना घटित हुई.. वो रोड पर पड़ा पड़ा सब की ओर कातर निगाहों से मदद के लिए देख रहा था,
.
पर कलियुग का इंसान - किसी इंसान की मदद जल्दी नहीं करता,
.
मालूम नहीं क्यों, वो यही सोच कर थक गया... तभी उसके नास्तिक मन ने अनमने से प्रभु को गुहार लगाई...
.
उसी समय एक ठेलेवाला वहां से गुजरा उसने उसको गोद में उठाया और चिकित्सा हेतु ले गया
.
उसने उनके परिवार वालो को फ़ोन किया और अस्पताल बुलाया
.
सभी आये उस व्यक्ति को बहुत धन्यवाद दिया... उसके घर का पता भी लिखवा लिया
.
जब यह ठीक हो जायेगा तो आप से मिलने आयेंगे -
.
वो सज्जन सही हो गए... कुछ दिन बाद वो अपने परिवार के साथ उस व्यक्ति से मिलने का इरादा बनाते है और निकल पड़ते है मिलने |
.
वो बाँके बिहारी का नाम पूछते हुए उस पते पर जाते है
.
उनको वहा पर प्रभु का मंदिर मिलता है, वो अचंभित से उस भवन को देखते है, और उसके अन्दर चले जाते जाते है |
.
अभी भी वहा पर पुजारी से नाम लेकर पूछते है की यह बाँके बिहारी कहा मिलेगा -
.
पुजारी हाथ जोड़ मूर्ति की ओर इशारा कर के कहता है की यहाँ यही एक बाँके बिहारी है |
.
खैर वो मंदिर से लौटने लगते है तो उनकी निगाह एक बोर्ड पर पड़ती है उसमे एक वाक्य लिखा दिखता है - कि
.
*इंसान ही इंसान के काम आता है, उस से प्रेम करते रहो मै तो तुम्हे स्वयं मिल जाऊंगा...*🙏🏼
Source- facebook

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सिंह और गाय

  एक गाय घास चरने के लिए एक जंगल में चली गई। शाम ढलने के करीब थी। उसने देखा कि एक बाघ उसकी तरफ दबे पांव बढ़ रहा है। वह डर के मारे इधर-उधर भा...