अगिया वेताल-01

जून 1988
शाम का अंधेरा तेजी से गहराता जा रहा था । आजकल कृष्ण पक्ष होने से अंधेरे की कालिमा और भी अधिक होती थी । चलते चलते अचानक रूपा ने कलाई घङी में समय देखा । सुई आठ के नम्बर से आगे सरकने लगी थी । पर कोई चिन्ता की बात नहीं थी । उसे सिर्फ़ दो किमी और जाना था ।
भले ही यह रास्ता वीरान सुनसान छोटे जंगली इलाके के समान था । पर उसका पूर्व परिचित था । अनेकों बार वह अपनी सहेली बुलबुल शर्मा के घर इसी रास्ते से जाती थी । इस रास्ते से उसके और बुलबुल के घर का फ़ासला सिर्फ़ चार किमी होता था । जबकि सङक के दोनों रास्ते 11 किमी दूरी वाले थे । अतः रूपा और बुलबुल दोनों इसी रास्ते का प्रयोग करती थी ।
यह रास्ता पंजामाली के नाम से प्रसिद्ध था । पंजामाली एक पुराने जमाने की विधि अनुसार ईंटो का भट्टा था । जिसमें कुम्हार के बरतन पकाने की विधि की तरह ईंटों को पकाया जाता था । इसी भट्टे के मालिक से पंजामाली कहा जाता था । और इसी भट्टे के कारण इस छोटे से वीरान क्षेत्र को पंजामाली ही कहा जाता था । पंजामाली भट्टे से डेढ किमी आगे नदी पङती थी । और उससे एक किमी और आगे रूपा का घर था ।
हांलाकि बरसात का मौसम शुरू हो चुका था । पर पार उतरने वाले घाट पर अभी नदी में घुटनों तक ही पानी था । नदी के पानी को लेकर रूपा को कोई चिंता नहीं थी । क्योंकि वह भली भांति तैरना जानती थी ।
खेतों के बीच बनी पगडण्डी पर लम्बे लम्बे कदम रखती हुयी रूपा तेजी से घर की ओर बङी जा रही थी । उसे घर पहुँचने की जल्दी थी । तेज अंधेरे के बाबजूद स्थान स्थान पर लगे बल्ब उसको रास्ता दिखा रहे थे । हालांकि चलते समय बुलबुल ने उसे टार्च दे दी थी । पर रूपा को उसकी कोई आवश्यकता महसूस नहीं हो रही थी ।
अचानक रूपा का दिल धक से रह गया । उसकी कल्पना के विपरीत लाइट चली गयी । और तेजी से बादल के गङगङाने की आवाज सुनाई दी । लाइट के जाते ही चारों तरफ़ घुप अंधेरा हो गया ।
यह सब तो उसने सोचा ही न था । उसने तब ध्यान ही नहीं दिया । यह कृष्ण पक्ष के दिन थे । उसने ध्यान ही नहीं दिया । लाइट अचानक जा भी सकती थी । अब वह अकेले आने के अपने निर्णय पर पछता रही थी ।
रूपाली शर्मा एक बेहद खूबसूरत लङकी थी । जिसे संक्षिप्त में सब रूपा कहते थे । रूपा अपनी खास कमनीय देहयष्टि से अप्सराओं जैसी प्रतीत होती थी । 34 - 27 - 37 का आकार और 5 फ़ुट 6 इंच की लम्बाई तथा शंख के समान गर्दन उसकी छवि को मनोहारी रूप प्रदान करते थे । इसके बाद उसकी चाल में एक विशेष प्रकार की लचक थी । नृत्य की थिरकन जैसी चाल उसके विशाल नितम्बों में एक वलय सा पैदा करती थी । जो उसको अप्सराओं के एकदम करीब ले जाती थी ।
वास्तव में वह गलती से इस प्रथ्वी पर उतर आयी कोई अप्सरा ही प्रतीत होती थी । और तब युवक क्या उसको देखकर बूङों के दिल में भी उमंगे लहराने लगती थी ।
पर इस नादान लङकी को मानों अपनी सुन्दरता और भरपूर यौवन का कोई अहसास ही न था । जबकि वह 18 से ऊपर की हो चुकी थी । और 11वीं कक्षा की छात्रा थी । रूपाली शर्मा ब्राह्मण न होकर मैथिल ब्राह्मण थी । उसके परिवार में फ़र्नीचर आदि लकङी का बिजनेस होता था ।
रूपा की सबसे पक्की सहेली का नाम बुलबुल था । आज बुलबुल के घर में किसी समारोह का आयोजन था । जिसमें शामिल होने के लिये रूपा आयी हुयी थी ।
उस समय घङी धीरे धीरे शाम के सात बीस बजाने वाली थी । और रूपा के सुन्दर मुखङे पर चिन्ता की लकीरें बङती जा रही थीं । क्योंकि उसे घर लौटना था । और जल्दी ही लौटना था । उन दिनों मोबायल फ़ोन या लेंडलाइन फ़ोन का आम चलन नहीं हुआ था । जो वह अपने घर पर किसी प्रकार की सूचना देकर घरवालों को संतुष्ट कर सकती थी ।
दरअसल रूपा शाम को 6 बजे ही बुलबुल से विदा होकर निकलने लगी थी । पर बुलबुल ने - थोङा और रुक ले । थोङा और रुक ले । कहकर उसे इतना लेट कर दिया । और अब साढे सात बज चुके थे ।
जब वह चिंतित थी । तव बुलबुल ने कहा कि उसको वह अपने भाई द्वारा साइकिल से घर छुङवा देगी । पर एन टाइम पर उसका भाई एक मित्र के घर चला गया । और अब इंतजार करते करते ज्यादा टाइम हो गया । तब उसने अकेले जाने का ही तय कर लिया ।
यकायक रूपा का कलेजा मानों बाहर आने लगा । आसमान में बहुत जोरों से बिजली कङकी । और मूसलाधार बारिश होने लगी । उसके मन में आया । जोर जोर से रोने लगे । हे भगवान ! वह बिन बुलाई मुसीवत में फ़ँस गयी थी । पर अब क्या हो सकता था । उसने दिल को कङा किया । और मचान की तरफ़ बङ गयी । जहाँ वह पानी से अपना कुछ बचाव कर सकती थी ।
यह मचान एक विशाल पीपल के पेङ नीचे था । वह मचान के नीचे जाकर चुपचाप खङी हो गयी । चारों तरफ़ गहन काला अंधकार छाया हुआ था । और इस अंधेरे में खङे तमाम पेङ पौधे उसे रहस्यमय प्रेतों जैसे नजर आ रहे थे । उसे अन्दर से अपनी मूर्खता पर रोना आ गया । पर अब वह क्या कर सकती थी ।
दरअसल उसका सोचना गलत भी नहीं था । पहले भी कई बार इसी समय वह इस रास्ते से गुजरी थी । पर उसे कोई डर महसूस नहीं हुआ था । क्योंकि शार्टकट रास्ता होने से यह आमतौर पर दस बजे तक आने जाने वालों से गुलजार रहता था । पर ये संयोग ही था कि आज उसे कोई नजर नहीं आया ।
मचान तक पहुँचते पहुँचते भी उसके कपङे एकदम भीग गये थे । और उसकी माँसल देह से चिपक से गये थे । रूपा ने बैग में से टार्च निकाली । और हाथ में पकङे हुये बारिश के बन्द होने या कम होने की प्रतीक्षा करने लगी ।
तभी उसे अपने पीछे कुछ सरसराहट सी सुनाई दी । जैसे कोई सर्प पत्तों में रेंग रहा हो । और उसका दिल तेजी से धक धक करने लगा । घवराहट में उसने टार्च जलाकर आवाज की दिशा में देखा । पर वहाँ कोई नहीं था । उसे आश्चर्य और घवराहट इस बात पर हुयी थी । बारिश से जमीन पेङ झाङियाँ पत्ते सब पानी से तरबतर हो चुके थे । ऐसे में सरसराहट की आवाज का कोई प्रश्न ही न था । उसके दिल में भय जागृत हो गया । और उसका सीना तेजी से ऊपर नीचे होने लगा ।
अचानक उसकी चीख निकलते निकलते बची । उसे अपने ठीक पीछे किसी के सांस लेने जैसी आवाज सुनाई दी । और फ़िर उसकी गर्दन के पास ऐसी हवा का स्पर्श होने लगा । जैसी नाक से सांस लेते समय बाहर आती है ।
- हा..। वह कांपते स्वर में बोली - क क क कौन है ?
मगर कोई जबाब न मिला । एक मिनट को उसकी बुद्धि ने काम करना बन्द कर दिया । फ़िर वह सचेत होकर उसी मूसलाधार बारिश में घर जाने को सोचकर आगे बङी ।
और तब उसकी चीख ही निकल गयी - बचाओ ।
उसे अपनी कमर के इर्द गिर्द किसी के हाथों का घेरा साफ़ महसूस हुआ । उसे अहसास हो रहा था । कोई लम्बा तगङा बलिष्ठ पुरुष उसके ठीक पीछे सटकर खङा हो । उसके दिल में आया । तेजी से भाग खङी हो । पर जैसे किसी ने उसे अदृश्य बेङियों में जकङ दिया हो ।
-
त त तु तु म..। उसके कानों में अजीव सी भिनभिनाहट जैसी आवाज रुक रुक कर सुनाई दी - बहुत सुन्दर हो । और जवान भी । क्या नाम है तुम्हारा ?
-
र र र रू रू रू प प प पा..। वह अजीव से भय मिश्रित सम्मोहन में कंपकंपाती आवाज में बोली ।
-
हाँ ..रूपा ! वही सर्द आवाज फ़िर अहसास हुयी - वाकई तुम कमाल हो । सुन्दरता की देवी हो तुम ।
रूपा इस बेहद ठण्डी महीन झंकार जैसी आवाज को सुनकर कांपकर रह गयी । उसके शरीर में एक सिहरन सी दौङ गयी । उसके शरीर का रोम रोम खङा हो गया । अग्यात अदृश्य पुरुष उसके शरीर पर हाथ फ़िराता हुआ उसे एक अजीव सम्मोहन में ले जा रहा था । और वह न कुछ बोल पा रही थी । न ही कुछ प्रतिरोध कर पा रही थी ।
उसके अब तक के जीवन में किसी पुरुष का यह प्रथम स्पर्श ही था । वह सचेत होना चाहती थी । पर वह जादुई कामुक स्पर्श उसकी आँखें बन्द कराता हुआ एक मीठी बेहोशी में ले जा रहा था । वह अग्यात पुरुष उसके पुष्ट उरोजों को हवा के स्पर्श की तरह सहला रहा था । उसके जादुई हाथ घूमते हुये कमर की घाटी तक जा पहुँचे थे ।
-
रूपा..। वह मानों उसके मष्तिष्क में बोला - लेट जाओ । और उस वर्जित काम का आनन्द लो । जो इस सृष्टि के निर्माण का प्रमुख कारण बना था ।
-
हं हं हाँ..हाँ । भरपूर सम्मोहन अवस्था में कहते हुये रूपा ने अपने कपङे हटा दिये । और लरजती आवाज में बोली - पर हे जादूगर ! कौन हो तुम ?
-
स्स्स्पर्श । उसके दिमाग में ध्वनि हुयी - एक अतृप्त आत्मा ।
रूपा खोई खोई सी लेट गयी । और स्पर्श उसके अंगों को सहलाने लगा । उसके समस्त शरीर में काम संचार होने लगा ।
-
र र र रूप पा । वह उसके नाभि से नीचे हाथ ले जाता हुआ बोला - अप्सराओं सा यौवन है तुम्हारा । मैंने इतनी सुन्दर कोई चुङैल आज तक नहीं देखी ।
रूपा की आँखे बन्द होने लगी । उसने अपने दोनों पैर उठाते हुये 90 अंश से भी अधिक मोङ लिये । और फ़िर उसके मुँह से घुटी हुयी सी चीख निकल गयी । उसका शरीर तेजी से हिलने लगा । और वह शिथिल होती चली गयी ।
हा..। अचानक अपने बेडरूम में सोती हुयी रूपा एक झटके से उठकर बैठ गयी । उसका पूरा शरीर पसीने से नहाया हुआ था । उसने दीवाल घङी में समय देखा । दोपहर के दो बजने वाले थे । और वह ग्यारह बजे से गहरी नींद में सोई हुयी थी ।
कल रात वह इतना थक गयी थी । मानों हजारों मील की लम्बी यात्रा करके आयी हो । अभी भी उसका बदन आलस और पीङा से टूट रहा था । स्पर्श ने उसे प्रथम मुलाकात में ही असीम तृप्ति का अहसास कराया था । मचान के नीचे उसके साथ खेलने के बाद वह उसे नदी के घुमावदार मोङ पर गहरे पानी में ले गया था । वह निर्वस्त्र ही मूसलाधार बारिश में चलती हुयी वहाँ तक गयी थी । अपने कुर्ता शलवार उसने बैग में डाल लिये थे ।
वह नदी के गहरे पानी में उतर गयी । और मुक्त भाव से तैरने लगी । घर जाने की बात वह मानों बिलकुल भूल ही चुकी थी । स्पर्श उसके साथ ही था । और उसके मादक अंगों से खिलवाङ कर रहा था । पर अब उसे कोई संकोच नहीं हो रहा था । और वह किसी प्रेमिका की तरह उसका सहयोग कर रही थी । तब स्पर्श ने नदी के गहरे पानी में उससे खेलना शुरू कर दिया । यह उसके जीवन का एक अनोखा अनुभव था । काम सम्बन्धों के बारे में उसने अब तक सिर्फ़ सुना था । पर आज वह उसके अनुभव में आया था ।
रात दस बजे वह भीगती हुयी जब घर पहुँची थी । तब तक पानी बन्द हो चुका था । उसने घर पर झूठ बोल दिया । बुलबुल के घर देर हो गयी थी । सो उसका भाई मोङ तक छोङ गया था । फ़िर वह अपने कमरे में चली गयी ।
अभी अभी हुये काम खेल के अनुभव अभी भी उसके दिमाग में छाये हुये थे । वैसी ही हालत में वह आँखें बन्द कर लेट गयी । और सोने की कोशिश करने लगी ।
दूसरे दिन वह स्कूल नहीं गयी । और खाना खाकर फ़िर से सो गयी । गहरी नींद में उसे स्पर्श का अहसास फ़िर से हुआ । और वह अचानक " हा " कहती हुयी उठ गयी । पर ये उसका सिर्फ़ ख्याल ही था । स्पर्श वहाँ नहीं था ।
ऐसे ही ख्यालों में उसने बिस्तर छोङ दिया । और उठकर अपने लिये गर्म चाय बना लायी ।
कौन था ? ये उसका अनजाना प्रेमी । जिसको वह ठीक से देख भी नहीं पायी थी । बल्कि देखने का मौका ही नहीं आया था । वह तो उसके जादुई सम्मोहन में मदहोश ही हुयी जा रही थी । आज तक कई लङकों ने उसके पास आने की कोशिश की थी । पर अपने मजबूत संस्कारों के वश रूपा ऐसे सम्बन्धों को गलत मानती थी । वह अपना कौमार्य अपने पति के लिये सुरक्षित रखना चाहती थी । और पढाई में ही पूरा ध्यान लगाती थी । हालांकि उसकी सहेली बुलबुल चुलबुली थी । और जब तब किसी लङके सा बिहेव करते हुये वह उसके चिकोटी भर लेती थी । बुलबुल का ब्वाय फ़्रेंड भी था । पर रूपा ने मानों इस मामले में कसम खा रखी हो । और तभी वह विचलित भी नहीं होती थी ।



01    02    03    04    05    06






Credit- hindivicharmunch/xman
    

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सिंह और गाय

  एक गाय घास चरने के लिए एक जंगल में चली गई। शाम ढलने के करीब थी। उसने देखा कि एक बाघ उसकी तरफ दबे पांव बढ़ रहा है। वह डर के मारे इधर-उधर भा...