अंगिया वेताल-06

वास्तव में यह एक शक्तिशाली यन्त्र था । जो अब किसी रिमोट की भांति काम करने वाला था । जो क्रियायें अनपढ टायप तांत्रिक स्थूल कार्यों और वस्तुओं के सहारे से बहुत पेचीदगी और जटिलता से मेहनत के बाद कर पाते थे । वह इस शिक्षित योगी ने सिर्फ़ एक यन्त्र के माध्यम से कर दी थी ।
पूरी तैयारी करते करते उसे रात के दस बज गये । तब उसने एक बार फ़िर से रिस्टवाच में समय देखा । और फ़िर सब तरफ़ से आश्वस्त होकर उसने एक नयी सिगरेट सुलगायी । फ़िर उसके मुँह से निकला - अंगिया वेताल ।
तभी उसे दूर से आती हुयी बाइक की लाइट चमकती हुयी दिखायी दी । और फ़िर बाइक धीरे धीरे उनकी तरफ़ आने लगी । बाइक को चोखा भगत चला रहा था । जिस पर पीछे मालती और फ़िर उसके भी पीछे रूपा बैठी हुयी थी । बाइक उनसे कुछ ही दूर पर रुक गयी ।
वे तीनों उतर कर उसकी तरफ़ आने लगे । मगर नीलेश ने मालती और रूपा को वहीं रुकने का इशारा किया । और चोखा को आने का संकेत किया । वे दोनों वही कुछ ही आगे एक सूखे कुँये की मुंडेर पर बैठ गयी ।
चोखा भगत वहीं जमीन पर बैठ गया । अपनी जानकारी में वह नीलेश के बराबर का भगत बनकर आया था । और अब वे दोनों ही मिलकर इस प्रेत उपचार क्रिया को अंजाम देने वाले थे । इसलिये वह बङी अकङ से और बङे रुआब से बैठा था । दूसरे आज शमशान जैसे स्थान पर वह दो दो औरतों को अपना हुनर दिखाने वाला था । इस सबने मिलाकर उसके चेहरे पर एक चमक सी पैदा कर दी थी ।नीलेश ने देखा । शमशान में विचरने वाली कई आत्मायें नदी के पार खङी कौतूहल से इस अजीबोगरीब नजारे को देख रही थी । वह गौर से आसपास घूमती 28 के करीब रूहों को देखता रहा । पर उनमें अंगिया वेताल जैसा कोई प्रेत उसे नजर नहीं आया । सभी छोटे प्रेत ही थे । जबकि वहाँ वेताल होना चाहिये था । हाँ एक बात उसने जरूर महसूस की कि उसे भयंकरी की उपस्थित का अहसास अवश्य हो रहा था । जबकि भयंकरी जैसे बङे प्रेत आमतौर पर ऐसे स्थान पर अक्सर कम ही होते हैं । और उससे भी अलग वह चंडूलिका साक्षी के चिहन भी अनुभव कर रहा था ।
वे सभी छोटी रूहें नदी के उस पार ही थी । क्योंकि इस पार का काफ़ी इलाका उसने बाँध दिया था । अब इसमें वही रूहें आ सकती थी । जिनको वह बुलाता ।
-
भगत जी महाराज ! फ़िर वह शालीनता से बोला - कार्यवाही शुरू की जाय ।
भगत ने किसी बङे भगत के से अन्दाज में सिर हिलाया । ये बात अलग थी कि उसे बङी हैरत हो रही थी कि बिना किसी सामान सट्टा के ये क्या और कैसे करने वाला है ? पर उस वक्त देखने के अलावा उसके पास कोई चारा न था ।स्साला अंगिया चोर ! फ़िर बहुत देर से मन ही मन वेताल का आहवान करता हुआ नीलेश चिढकर मन ही मन बोला । और उसने वेताल को लक्षित खाने में लकङी ठोक दी - सीधे रास्ते से मान ही नहीं रहा ।
-
क्षमा दिव्य क्षमा ! सिर्फ़ उसे वेताल की गिङगिङाहट सुनाई दी - मैंने आपको समझने में भूल की ।
नीलेश के चेहरे से सभी साधारण भाव खत्म हो चुके थे । और अब वह एक सुलझा हुआ गम्भीर तांत्रिक योगी सा नजर आ रहा था ।
-
दिव्य ! वेताल फ़िर बोला - माध्यम ही उचित है । उपचार तभी पूर्ण होगा ।
नीलेश ने चोर निगाह से जलवा को देखा । पर वह न जाने किन ख्यालों में खोया हुआ था । उसने टहनी को गोल गोल घुमाया । जलवा कला मुण्डी सा खेलता हुआ उसके ठीक सामने जाकर रुक गया । वेताल ने उसे आवेशित कर माध्यम बना लिया । और नीलेश के सामने हाथ जोङकर उसे प्रणाम किया ।
पर उस पर कोई ध्यान न देता हुआ नीलेश बेहद घृणा से बोला - क्यूँ..आखिर क्यूँ ? तूने इस भोली मासूम सुन्दर लङकी को हमेशा के लिये बरबाद कर दिया । इसका दुर्लभ मनुष्य जन्म नष्ट कर दिया । तू मुझे प्रेत कानून के अन्दर ही बता । इसकी क्या गलती थी ? जो तूने इसे निशाना बनाया ।जलवा ने असहाय स्थिति में शर्मिंदगी से सिर झुका लिया । वह कुछ न बोला । और नजरें चुराने की कोशिश करने लगा । बस एक बार उसने नदी के पार आसपास आशा भरी दृष्टि अवश्य फ़ेंकी ।
-
अच्छा । नीलेश उसको लक्ष्य करता हुआ बोला - भयंकरी का सहयोग अपेक्षित कर रहा है तू । और वो तेरी अम्मा चंडूलिका साक्षी । वो कहाँ है इस वक्त ?
जलवा बुरी तरह से चौंका । उसके चेहरे पर भूचाल सा नजर आया । इन दो नामों का नीलेश द्वारा जिक्र होते ही वह मानों एकदम टूट ही गया । तभी उसे नीलेश की आवाज फ़िर से सुनाई दी - मैंने कुछ पूछा है तुझसे ?
-
यह धर्म चक्र ( मासिक धर्म ) से थी । वह खोखले स्वर में बोला - और अशुद्ध थी । गलत स्थान पर थी । सुरक्षा रहित थी । इसलिये..इस..लिये ।
-
नीच वेताल । नीलेश बेहद नफ़रत से बोला - लङकी का चक्र से होना कोई उसका दोष हुआ । हर लङकी समय पर चक्र से होती ही है । यह स्वतः होने वाली प्राकृतिक क्रिया ही है । वह अपने सहेली के समारोह में गयी थी । वह इस रास्ते से अक्सर आती जाती थी । वह देर तक चलने वाला एक आम रास्ता था । माना ( फ़िर उसने लकङी को इधर उधर घुमाया ) यहाँ कुछ स्थान प्रेतों के हैं । लेकिन इंसानो के उससे अधिक हैं । रूहों की हदें हैं । लेकिन इंसान उनके स्थानों पर फ़िर भी जा सकता है । क्योंकि वह इस बात से अनजान हैं । अब बोल क्या जबाब है तेरे पास ?दिव्य ! वह भावहीन निराश स्वर में बोला - हम अतृप्त और अकाल रूहें होती हैं । इस तरह का लालच प्रेतों की जिन्दगी का एक आम हिस्सा ही है । हमें इंसानों से नफ़रत सी होती है । क्योंकि हमारी इस अवस्था में पहुँचने का कारण कहीं न कहीं इंसान ही होते हैं । इंसान द्वारा बनायी दो मुँही पाखण्डी व्यवस्था ही होती है । उसकी कथनी कुछ और । करनी कुछ और होती है । वह स्वयं के लिये तो नैतिक अनैतिक सब कुछ चाहता है । पर एक थोथे आदर्शवाद का पाखण्डी राग अलापता है । और अन्दर से दानवी होते हुये भी वह स्वयं को देव तुल्य प्रदर्शित घोषित करना चाहता है ।
हालंकि वो एकदम सच कह रहा था । पर नीलेश उससे सहानुभूति दिखाने के पक्ष में नहीं था । अतः जानबूझ कर बोला - वो कैसे ?
-
इस समाज का विचित्र तन्त्र है । युवा होते जिस्मों को जब काम का आवेश सताता है । तब इस समाज ने उस खास समय पर रूढिवादी पाबन्दियों की कङी जकङ लगा रखी है । कितना अजीव है । विवाहित और अधेङ और वृद्ध भी अनैतिक काम सम्बन्धों का अपने ऊपर कोई खास पाबन्दी न होने से छिपकर ही सही लगभग खुला उपभोग करते हैं । जबकि वह इस अनुभव और तृप्ति को पूर्व में भी प्राप्त कर चुके होते हैं ।
पर किशोरों में नये नये उत्पन्न हुये सबल काम को उनकी प्रथम शादी न होने तक अक्सर दमित यौन इच्छाओं से गुजरना होता है । मेरा आशय उन किशोर किशोरियों से है । जिनमें जवानी की उमंगे तरंगे उठने लगी हैं । पर अभी वे समाज के बहुत से नियमों के कारण इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाते । तब वे अप्राकृतिक मैथुन आदि का सहारा लेते हैं । और अपनी यौन भावनाओं का दमन करते हैं । ये दमन भावना का बीज धीरे धीरे उनमें पङता ही चला जाता है । प्रेत योनि या प्रेत आवेश का ये एक मुख्य कारण हैं ।अब इसको छोङने के बारे में बोल । नीलेश व्यंग्य से बोला - कोई भेंट पूजा । कोई नियम धर्म जैसा कुछ ?
वेताल ने घबराकर नीलेश के सामने हाथ जोङ दिये । फ़िर वह बोला - पहले ही छोङ दिया । आपकी बात सही है । लङकी की कोई गलती नहीं थी । अतः किसी भरपाई जैसी कोई बात ही नहीं है ।
नीलेश उसकी साफ़गोई से बेहद खुश हुआ । फ़िर उसने गुङमुङ गुङमुङ सी करते हुये दोस्ताना अन्दाज में कुछ रहस्यमय मुस्कराहट के साथ कुछ बातें वेताल से कहीं । वेताल आवेशित जलवा के मुँह पर भी रहस्यमय मुस्कराहट आयी । मगर प्रत्यक्ष में उसने शालीनता से जी..जी.. ही कहा ।
-
भगत जी ! तब नीलेश चोखा से बोला - एक छोटी मोटी रूह तो मैंने हटा दी । अब आप भी अपनी विध्या आजमाकर बङी वायु को दूर करें । इस पर भयंकरी नामक वायु और लगी हुयी है ।
भगत इससे पहले न भयंकरी को जानता था । न वेताल को जानता था । वह सिर्फ़ भूत प्रेत जिन्न चुङैल मसान आदि जैसे आम प्रचलित शब्दों से ही परिचित था । और भगतई का मौका आने पर इनमें से ही कोई नाम बता देता था ।
भगत ने हङबङाकर एक निगाह मुंडेर पर बैठी मालती और रूपा पर डाली । फ़िर बङे गर्वित भाव से वह माध्यम जलवा की ओर मुङा । और बोला - कौन है वे तू ?
ठीक इसी पल नीलेश ने मुँह फ़ेरकर हँसते हुये चुपचाप से अपने यन्त्र में जलवा और वेताल के खाने में बीचो बीच से लाइन खींचते हुये आधा आधा कर दिया । इसका मतलब ये हो गया कि माध्यम जलवा फ़िफ़्टी फ़िफ़्टी में बदल गया । वह आधे भाव से वेताल आवेशित रहा । और आधे भाव से जलवा ।
-
ओये..मैं हू जलवा । जलवा उसे घूरकर बोला - मुझे नहीं जानता । जलवा भयंकरी ।फ़िर नीलेश की शह पर वेताल द्वारा माध्यम जलवा के मुँह से कभी जलवा और कभी वेताल के ऊटपटांग जबाब सुनकर उसकी खोपङी ही घूम गयी । नीलेश ने चोखा के आहवान करने से पूर्व ही रूपा और मालती को भी बहीं बुला लिया था । वे इस नीलेश रिमोट से संचालित अदभुत हास्य वार्ता को सुनकर बार बार हँसने लगती थी ।
इससे चोखा को बङी किरकिरी सी महसूस हो रही थी । तब उसने बही पुराना रुआब डालने और जबरन साधारण केस को भी भूत सिद्ध करने का फ़र्जी तांत्रिकों वाला मारपीट का फ़ार्मूला शुरू करने हेतु जलवा को - तू ऐसे नहीं कबूलेगा..कहते हुये मारने के लिये हाथ उठाया ।
-
तेरी माँ का । जलवा उसका हाथ बीच में थामता हुआ बोला - साकी नाका । साले जलवा से पंगा लेता है । अभी बताता हूँ तुझे ।
कहते हुये जलवा ने उठकर उसे लात घूँसों पर रखते हुये फ़ुटबाल ही बना दिया । अब जलवा के जवान हाथों से पिटते हुये चोखा को ये समझ नहीं आ रहा था कि इसका एक घूँसा इंसानों जैसा पङता है । जबकि दूसरा घूँसा तुरन्त ही हथौङे जैसी चोट मारता है ।
नीलेश ने इत्मीनान से एक सिगरेट सुलगायी । और गहरा कश लेकर ढेर सारा धुँआ छोङा । वास्तव में उसे वेताल जैसी रूहों से उतनी चिङ नहीं थी । जितना चोखा जैसे पाखण्डी भगतों से थी । जो नासमझ इंसान को बरबाद करने में कोई कसर बाकी नहीं रखते थे । वे एक उपचार के बदले सौ बीमारी देते ही देते थे ।इसके कुछ साल बाद एक दिन प्रसून की मनोहर से मुलाकात हुयी । जब वह बाबाजी के गाँव गया । उसे रूपा के बारे में जानने की इच्छा हुयी ।
-
वह मर गयी । मनोहर उदासीन भाव से बोला - उसने आग लगा ली थी ।
प्रसून ने हैरानी से उसकी तरफ़ देखा ।
-
हाँ भाई ! वह दुखी स्वर में बोला - नीलेश भाई ने सब मामला सही कर दिया था । लेकिन शायद उसने डेरे पर जाना बन्द नही किया था । या कुछ और बात । बहुत दिनों तक वह सही रही । फ़िर उसकी शादी हो गयी थी । कुछ दिन बाद पता चला कि पति पत्नी दोनों प्रेतवायु से आवेशित हैं । फ़िर उन्होंने या कहो । मैंने भी आप लोगों को बहुत तलाश किया । पर आप दोनों कहीं नहीं मिले । तब फ़िर दूसरे तांत्रिकों को दिखाया ।
-
क्यों वो चोखे जी ? प्रसून कुछ याद सा करता हुआ बोला - वह नहीं आये ।
-
अरे हाँ ! मनोहर जैसे चौंककर बोला - वह भी मर गया । रूपा के केस के बाद मेरी जब भी उससे मुलाकात हुयी । वह बाबला सा ही दिखा । पहले जैसा हट्टा कट्टा भी नहीं दिखा । वह कहता था कि किसी जिन्न को सिद्ध करने वाला है । मैंने उसे बहुत मना किया । पर वह नहीं माना । फ़िर एक बार नशे में वह एक्सीडेंट करवा बैठा । इसके बाद भी वह नहीं माना । और आखिरकार एक एक्सीडेंट में ही मर गया ।
लेकिन रूपा ने आग क्यों लगा ली थी ?
-
ठीक ठीक नहीं कह सकता । पर शायद कई वजहें थी । बहुत सी बातें सामने आयीं । पर सच क्या था । कोई नहीं बता सका । एक तो उसकी अपने पति अलकेश से बनती नहीं थी । वह कहती थी कि अलकेश औरत के लायक नहीं है । जबकि अलकेश कहता था कि वह अब भी डेरे पर जाती है । दूसरे अलकेश यह भी कहता था कि पण्डितानी ने प्रेतवायु से पीङित अपनी लङकी को उसके गले बाँधकर उसके साथ बहुत बङा धोखा किया है । इस तरह उनके घर में आये दिन कलेश मची ही रहती थी ।
भाई ये तो मैंने खुद भी देखा कि बेचारा ढंग से अपनी दुकान पर भी नहीं जा पाता था । और आये दिन वायु से आवेशित हो जाता था । दो तीन साल तक यही ढर्रा चलता रहा । अलकेश न घर का रह गया । न घाट का । अब वह पण्डितानी का सिर्फ़ घर जमाई ही बनकर रह गया था । उसकी जिन्दगी एक तरह से नरक बन गयी थी ।
फ़िर भी भाई । जाने क्या बात थी । या शायद पण्डितानी की बेहद सुन्दर छोरी के रूप का ही जादू था । वह अपने घर वालों के कहने पर भी उसे छोङता नहीं था । और न ही तलाक देना चाहता था । मालती के कुचक्र से चोखा उनका भला करने के बजाय बुरा अधिक कर रहा था । फ़िर उस लङकी को कुछ अच्छे तांत्रिक भी मिले । पर शायद उसकी किस्मत कुछ और ही लिखी जा चुकी थी ।
उन तांत्रिकों ने सफ़ल इलाज हेतु कुछ शर्तें रखी । घर में चोखा को बिलकुल न आने दिया जाय । सात्विक पूजा ही अधिक से अधिक करें । रूपा और अलकेश एक साल तक बिलकुल पति पत्नी वाले सम्बन्ध तब तक न करें । जब तक सात्विक इलाज से प्रेत प्रभाव उन पर से बिलकुल नहीं हट जाता । रूपा रात को छिपकर डेरे पर न जा पाये । उसे कङी निगरानी में ताले में रखा जाय ।लेकिन बङे भाई अपनी बिगङी मजबूर आदतों के चलते वे लोग इनमें से एक भी बात नहीं मान पाये । चोखा का आना जाना बन्द नहीं हुआ । पति पत्नी लगभग नियम से ही सहवास करते थे । और सात्विक पूजा में उनकी कोई खास दिलचस्पी नहीं जगी । उल्टे वे टोना टोटका की शक्ति को भक्ति से अधिक ही मानते थे । कुल मिलाकर ऐसे रूपा की जिन्दगी की नाव डूब ही गयी । और फ़िर एक दिन उसने रहस्मय हालत में आग लगा ली । भाई मैंने उसे तब खुद देखा था । आग उसके नीचे वाले हिस्से से लगी थी । और उसके अन्दरूनी अंग को बेहद प्रभावित किया था । मेरे कहने का मतलब आग का असर उसके शरीर के अन्दर भी बहुत ज्यादा हो गया था । और ऊपर भी बहुत जल गयी थी । भाई अगर वो बच भी जाती । तो उसका जीवन शापित जीवन सा ही रहता । रूप की देवी अब अपने जले चेहरे से खौफ़नाक चुङैल में बदल गयी थी । उसके एक एक अंग से पहले जहाँ हीरे सी किरणें निकलती थी । वहाँ अब जले हुये माँस के भयंकर काले लाल दाग थे ।
-
और उसका पति ?
-
वो अब भी है भाई । निकम्मा और दीवाना सा बना घूमता रहता है । उसका जीवन मानों बेमकसद सा ही हो गया है ।






01    02    03    04    05    06  




No comments:

Post a Comment

Featured Post

सिंह और गाय

  एक गाय घास चरने के लिए एक जंगल में चली गई। शाम ढलने के करीब थी। उसने देखा कि एक बाघ उसकी तरफ दबे पांव बढ़ रहा है। वह डर के मारे इधर-उधर भा...