वास्तव
में यह एक शक्तिशाली यन्त्र
था । जो अब किसी रिमोट की भांति
काम करने वाला था । जो क्रियायें
अनपढ टायप तांत्रिक स्थूल
कार्यों और वस्तुओं के सहारे
से बहुत पेचीदगी और जटिलता
से मेहनत के बाद कर पाते थे ।
वह इस शिक्षित योगी ने सिर्फ़
एक यन्त्र के माध्यम से कर दी
थी ।
पूरी तैयारी करते करते उसे रात के दस बज गये । तब उसने एक बार फ़िर से रिस्टवाच में समय देखा । और फ़िर सब तरफ़ से आश्वस्त होकर उसने एक नयी सिगरेट सुलगायी । फ़िर उसके मुँह से निकला - अंगिया वेताल ।
तभी उसे दूर से आती हुयी बाइक की लाइट चमकती हुयी दिखायी दी । और फ़िर बाइक धीरे धीरे उनकी तरफ़ आने लगी । बाइक को चोखा भगत चला रहा था । जिस पर पीछे मालती और फ़िर उसके भी पीछे रूपा बैठी हुयी थी । बाइक उनसे कुछ ही दूर पर रुक गयी ।
वे तीनों उतर कर उसकी तरफ़ आने लगे । मगर नीलेश ने मालती और रूपा को वहीं रुकने का इशारा किया । और चोखा को आने का संकेत किया । वे दोनों वही कुछ ही आगे एक सूखे कुँये की मुंडेर पर बैठ गयी ।
चोखा भगत वहीं जमीन पर बैठ गया । अपनी जानकारी में वह नीलेश के बराबर का भगत बनकर आया था । और अब वे दोनों ही मिलकर इस प्रेत उपचार क्रिया को अंजाम देने वाले थे । इसलिये वह बङी अकङ से और बङे रुआब से बैठा था । दूसरे आज शमशान जैसे स्थान पर वह दो दो औरतों को अपना हुनर दिखाने वाला था । इस सबने मिलाकर उसके चेहरे पर एक चमक सी पैदा कर दी थी ।नीलेश ने देखा । शमशान में विचरने वाली कई आत्मायें नदी के पार खङी कौतूहल से इस अजीबोगरीब नजारे को देख रही थी । वह गौर से आसपास घूमती 28 के करीब रूहों को देखता रहा । पर उनमें अंगिया वेताल जैसा कोई प्रेत उसे नजर नहीं आया । सभी छोटे प्रेत ही थे । जबकि वहाँ वेताल होना चाहिये था । हाँ एक बात उसने जरूर महसूस की कि उसे भयंकरी की उपस्थित का अहसास अवश्य हो रहा था । जबकि भयंकरी जैसे बङे प्रेत आमतौर पर ऐसे स्थान पर अक्सर कम ही होते हैं । और उससे भी अलग वह चंडूलिका साक्षी के चिहन भी अनुभव कर रहा था ।
वे सभी छोटी रूहें नदी के उस पार ही थी । क्योंकि इस पार का काफ़ी इलाका उसने बाँध दिया था । अब इसमें वही रूहें आ सकती थी । जिनको वह बुलाता ।
- भगत जी महाराज ! फ़िर वह शालीनता से बोला - कार्यवाही शुरू की जाय ।
भगत ने किसी बङे भगत के से अन्दाज में सिर हिलाया । ये बात अलग थी कि उसे बङी हैरत हो रही थी कि बिना किसी सामान सट्टा के ये क्या और कैसे करने वाला है ? पर उस वक्त देखने के अलावा उसके पास कोई चारा न था ।स्साला अंगिया चोर ! फ़िर बहुत देर से मन ही मन वेताल का आहवान करता हुआ नीलेश चिढकर मन ही मन बोला । और उसने वेताल को लक्षित खाने में लकङी ठोक दी - सीधे रास्ते से मान ही नहीं रहा ।
- क्षमा दिव्य क्षमा ! सिर्फ़ उसे वेताल की गिङगिङाहट सुनाई दी - मैंने आपको समझने में भूल की ।
नीलेश के चेहरे से सभी साधारण भाव खत्म हो चुके थे । और अब वह एक सुलझा हुआ गम्भीर तांत्रिक योगी सा नजर आ रहा था ।
- दिव्य ! वेताल फ़िर बोला - माध्यम ही उचित है । उपचार तभी पूर्ण होगा ।
नीलेश ने चोर निगाह से जलवा को देखा । पर वह न जाने किन ख्यालों में खोया हुआ था । उसने टहनी को गोल गोल घुमाया । जलवा कला मुण्डी सा खेलता हुआ उसके ठीक सामने जाकर रुक गया । वेताल ने उसे आवेशित कर माध्यम बना लिया । और नीलेश के सामने हाथ जोङकर उसे प्रणाम किया ।
पर उस पर कोई ध्यान न देता हुआ नीलेश बेहद घृणा से बोला - क्यूँ..आखिर क्यूँ ? तूने इस भोली मासूम सुन्दर लङकी को हमेशा के लिये बरबाद कर दिया । इसका दुर्लभ मनुष्य जन्म नष्ट कर दिया । तू मुझे प्रेत कानून के अन्दर ही बता । इसकी क्या गलती थी ? जो तूने इसे निशाना बनाया ।जलवा ने असहाय स्थिति में शर्मिंदगी से सिर झुका लिया । वह कुछ न बोला । और नजरें चुराने की कोशिश करने लगा । बस एक बार उसने नदी के पार आसपास आशा भरी दृष्टि अवश्य फ़ेंकी ।
- अच्छा । नीलेश उसको लक्ष्य करता हुआ बोला - भयंकरी का सहयोग अपेक्षित कर रहा है तू । और वो तेरी अम्मा चंडूलिका साक्षी । वो कहाँ है इस वक्त ?
जलवा बुरी तरह से चौंका । उसके चेहरे पर भूचाल सा नजर आया । इन दो नामों का नीलेश द्वारा जिक्र होते ही वह मानों एकदम टूट ही गया । तभी उसे नीलेश की आवाज फ़िर से सुनाई दी - मैंने कुछ पूछा है तुझसे ?
- यह धर्म चक्र ( मासिक धर्म ) से थी । वह खोखले स्वर में बोला - और अशुद्ध थी । गलत स्थान पर थी । सुरक्षा रहित थी । इसलिये..इस..लिये ।
- नीच वेताल । नीलेश बेहद नफ़रत से बोला - लङकी का चक्र से होना कोई उसका दोष हुआ । हर लङकी समय पर चक्र से होती ही है । यह स्वतः होने वाली प्राकृतिक क्रिया ही है । वह अपने सहेली के समारोह में गयी थी । वह इस रास्ते से अक्सर आती जाती थी । वह देर तक चलने वाला एक आम रास्ता था । माना ( फ़िर उसने लकङी को इधर उधर घुमाया ) यहाँ कुछ स्थान प्रेतों के हैं । लेकिन इंसानो के उससे अधिक हैं । रूहों की हदें हैं । लेकिन इंसान उनके स्थानों पर फ़िर भी जा सकता है । क्योंकि वह इस बात से अनजान हैं । अब बोल क्या जबाब है तेरे पास ?दिव्य ! वह भावहीन निराश स्वर में बोला - हम अतृप्त और अकाल रूहें होती हैं । इस तरह का लालच प्रेतों की जिन्दगी का एक आम हिस्सा ही है । हमें इंसानों से नफ़रत सी होती है । क्योंकि हमारी इस अवस्था में पहुँचने का कारण कहीं न कहीं इंसान ही होते हैं । इंसान द्वारा बनायी दो मुँही पाखण्डी व्यवस्था ही होती है । उसकी कथनी कुछ और । करनी कुछ और होती है । वह स्वयं के लिये तो नैतिक अनैतिक सब कुछ चाहता है । पर एक थोथे आदर्शवाद का पाखण्डी राग अलापता है । और अन्दर से दानवी होते हुये भी वह स्वयं को देव तुल्य प्रदर्शित घोषित करना चाहता है ।
हालंकि वो एकदम सच कह रहा था । पर नीलेश उससे सहानुभूति दिखाने के पक्ष में नहीं था । अतः जानबूझ कर बोला - वो कैसे ?
- इस समाज का विचित्र तन्त्र है । युवा होते जिस्मों को जब काम का आवेश सताता है । तब इस समाज ने उस खास समय पर रूढिवादी पाबन्दियों की कङी जकङ लगा रखी है । कितना अजीव है । विवाहित और अधेङ और वृद्ध भी अनैतिक काम सम्बन्धों का अपने ऊपर कोई खास पाबन्दी न होने से छिपकर ही सही लगभग खुला उपभोग करते हैं । जबकि वह इस अनुभव और तृप्ति को पूर्व में भी प्राप्त कर चुके होते हैं ।
पर किशोरों में नये नये उत्पन्न हुये सबल काम को उनकी प्रथम शादी न होने तक अक्सर दमित यौन इच्छाओं से गुजरना होता है । मेरा आशय उन किशोर किशोरियों से है । जिनमें जवानी की उमंगे तरंगे उठने लगी हैं । पर अभी वे समाज के बहुत से नियमों के कारण इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाते । तब वे अप्राकृतिक मैथुन आदि का सहारा लेते हैं । और अपनी यौन भावनाओं का दमन करते हैं । ये दमन भावना का बीज धीरे धीरे उनमें पङता ही चला जाता है । प्रेत योनि या प्रेत आवेश का ये एक मुख्य कारण हैं ।अब इसको छोङने के बारे में बोल । नीलेश व्यंग्य से बोला - कोई भेंट पूजा । कोई नियम धर्म जैसा कुछ ?
वेताल ने घबराकर नीलेश के सामने हाथ जोङ दिये । फ़िर वह बोला - पहले ही छोङ दिया । आपकी बात सही है । लङकी की कोई गलती नहीं थी । अतः किसी भरपाई जैसी कोई बात ही नहीं है ।
नीलेश उसकी साफ़गोई से बेहद खुश हुआ । फ़िर उसने गुङमुङ गुङमुङ सी करते हुये दोस्ताना अन्दाज में कुछ रहस्यमय मुस्कराहट के साथ कुछ बातें वेताल से कहीं । वेताल आवेशित जलवा के मुँह पर भी रहस्यमय मुस्कराहट आयी । मगर प्रत्यक्ष में उसने शालीनता से जी..जी.. ही कहा ।
- भगत जी ! तब नीलेश चोखा से बोला - एक छोटी मोटी रूह तो मैंने हटा दी । अब आप भी अपनी विध्या आजमाकर बङी वायु को दूर करें । इस पर भयंकरी नामक वायु और लगी हुयी है ।
भगत इससे पहले न भयंकरी को जानता था । न वेताल को जानता था । वह सिर्फ़ भूत प्रेत जिन्न चुङैल मसान आदि जैसे आम प्रचलित शब्दों से ही परिचित था । और भगतई का मौका आने पर इनमें से ही कोई नाम बता देता था ।
भगत ने हङबङाकर एक निगाह मुंडेर पर बैठी मालती और रूपा पर डाली । फ़िर बङे गर्वित भाव से वह माध्यम जलवा की ओर मुङा । और बोला - कौन है वे तू ?
ठीक इसी पल नीलेश ने मुँह फ़ेरकर हँसते हुये चुपचाप से अपने यन्त्र में जलवा और वेताल के खाने में बीचो बीच से लाइन खींचते हुये आधा आधा कर दिया । इसका मतलब ये हो गया कि माध्यम जलवा फ़िफ़्टी फ़िफ़्टी में बदल गया । वह आधे भाव से वेताल आवेशित रहा । और आधे भाव से जलवा ।
- ओये..मैं हू जलवा । जलवा उसे घूरकर बोला - मुझे नहीं जानता । जलवा भयंकरी ।फ़िर नीलेश की शह पर वेताल द्वारा माध्यम जलवा के मुँह से कभी जलवा और कभी वेताल के ऊटपटांग जबाब सुनकर उसकी खोपङी ही घूम गयी । नीलेश ने चोखा के आहवान करने से पूर्व ही रूपा और मालती को भी बहीं बुला लिया था । वे इस नीलेश रिमोट से संचालित अदभुत हास्य वार्ता को सुनकर बार बार हँसने लगती थी ।
इससे चोखा को बङी किरकिरी सी महसूस हो रही थी । तब उसने बही पुराना रुआब डालने और जबरन साधारण केस को भी भूत सिद्ध करने का फ़र्जी तांत्रिकों वाला मारपीट का फ़ार्मूला शुरू करने हेतु जलवा को - तू ऐसे नहीं कबूलेगा..कहते हुये मारने के लिये हाथ उठाया ।
- तेरी माँ का । जलवा उसका हाथ बीच में थामता हुआ बोला - साकी नाका । साले जलवा से पंगा लेता है । अभी बताता हूँ तुझे ।
कहते हुये जलवा ने उठकर उसे लात घूँसों पर रखते हुये फ़ुटबाल ही बना दिया । अब जलवा के जवान हाथों से पिटते हुये चोखा को ये समझ नहीं आ रहा था कि इसका एक घूँसा इंसानों जैसा पङता है । जबकि दूसरा घूँसा तुरन्त ही हथौङे जैसी चोट मारता है ।
नीलेश ने इत्मीनान से एक सिगरेट सुलगायी । और गहरा कश लेकर ढेर सारा धुँआ छोङा । वास्तव में उसे वेताल जैसी रूहों से उतनी चिङ नहीं थी । जितना चोखा जैसे पाखण्डी भगतों से थी । जो नासमझ इंसान को बरबाद करने में कोई कसर बाकी नहीं रखते थे । वे एक उपचार के बदले सौ बीमारी देते ही देते थे ।इसके कुछ साल बाद एक दिन प्रसून की मनोहर से मुलाकात हुयी । जब वह बाबाजी के गाँव गया । उसे रूपा के बारे में जानने की इच्छा हुयी ।
- वह मर गयी । मनोहर उदासीन भाव से बोला - उसने आग लगा ली थी ।
प्रसून ने हैरानी से उसकी तरफ़ देखा ।
- हाँ भाई ! वह दुखी स्वर में बोला - नीलेश भाई ने सब मामला सही कर दिया था । लेकिन शायद उसने डेरे पर जाना बन्द नही किया था । या कुछ और बात । बहुत दिनों तक वह सही रही । फ़िर उसकी शादी हो गयी थी । कुछ दिन बाद पता चला कि पति पत्नी दोनों प्रेतवायु से आवेशित हैं । फ़िर उन्होंने या कहो । मैंने भी आप लोगों को बहुत तलाश किया । पर आप दोनों कहीं नहीं मिले । तब फ़िर दूसरे तांत्रिकों को दिखाया ।
- क्यों वो चोखे जी ? प्रसून कुछ याद सा करता हुआ बोला - वह नहीं आये ।
- अरे हाँ ! मनोहर जैसे चौंककर बोला - वह भी मर गया । रूपा के केस के बाद मेरी जब भी उससे मुलाकात हुयी । वह बाबला सा ही दिखा । पहले जैसा हट्टा कट्टा भी नहीं दिखा । वह कहता था कि किसी जिन्न को सिद्ध करने वाला है । मैंने उसे बहुत मना किया । पर वह नहीं माना । फ़िर एक बार नशे में वह एक्सीडेंट करवा बैठा । इसके बाद भी वह नहीं माना । और आखिरकार एक एक्सीडेंट में ही मर गया ।
लेकिन
रूपा ने आग क्यों लगा ली थी
?पूरी तैयारी करते करते उसे रात के दस बज गये । तब उसने एक बार फ़िर से रिस्टवाच में समय देखा । और फ़िर सब तरफ़ से आश्वस्त होकर उसने एक नयी सिगरेट सुलगायी । फ़िर उसके मुँह से निकला - अंगिया वेताल ।
तभी उसे दूर से आती हुयी बाइक की लाइट चमकती हुयी दिखायी दी । और फ़िर बाइक धीरे धीरे उनकी तरफ़ आने लगी । बाइक को चोखा भगत चला रहा था । जिस पर पीछे मालती और फ़िर उसके भी पीछे रूपा बैठी हुयी थी । बाइक उनसे कुछ ही दूर पर रुक गयी ।
वे तीनों उतर कर उसकी तरफ़ आने लगे । मगर नीलेश ने मालती और रूपा को वहीं रुकने का इशारा किया । और चोखा को आने का संकेत किया । वे दोनों वही कुछ ही आगे एक सूखे कुँये की मुंडेर पर बैठ गयी ।
चोखा भगत वहीं जमीन पर बैठ गया । अपनी जानकारी में वह नीलेश के बराबर का भगत बनकर आया था । और अब वे दोनों ही मिलकर इस प्रेत उपचार क्रिया को अंजाम देने वाले थे । इसलिये वह बङी अकङ से और बङे रुआब से बैठा था । दूसरे आज शमशान जैसे स्थान पर वह दो दो औरतों को अपना हुनर दिखाने वाला था । इस सबने मिलाकर उसके चेहरे पर एक चमक सी पैदा कर दी थी ।नीलेश ने देखा । शमशान में विचरने वाली कई आत्मायें नदी के पार खङी कौतूहल से इस अजीबोगरीब नजारे को देख रही थी । वह गौर से आसपास घूमती 28 के करीब रूहों को देखता रहा । पर उनमें अंगिया वेताल जैसा कोई प्रेत उसे नजर नहीं आया । सभी छोटे प्रेत ही थे । जबकि वहाँ वेताल होना चाहिये था । हाँ एक बात उसने जरूर महसूस की कि उसे भयंकरी की उपस्थित का अहसास अवश्य हो रहा था । जबकि भयंकरी जैसे बङे प्रेत आमतौर पर ऐसे स्थान पर अक्सर कम ही होते हैं । और उससे भी अलग वह चंडूलिका साक्षी के चिहन भी अनुभव कर रहा था ।
वे सभी छोटी रूहें नदी के उस पार ही थी । क्योंकि इस पार का काफ़ी इलाका उसने बाँध दिया था । अब इसमें वही रूहें आ सकती थी । जिनको वह बुलाता ।
- भगत जी महाराज ! फ़िर वह शालीनता से बोला - कार्यवाही शुरू की जाय ।
भगत ने किसी बङे भगत के से अन्दाज में सिर हिलाया । ये बात अलग थी कि उसे बङी हैरत हो रही थी कि बिना किसी सामान सट्टा के ये क्या और कैसे करने वाला है ? पर उस वक्त देखने के अलावा उसके पास कोई चारा न था ।स्साला अंगिया चोर ! फ़िर बहुत देर से मन ही मन वेताल का आहवान करता हुआ नीलेश चिढकर मन ही मन बोला । और उसने वेताल को लक्षित खाने में लकङी ठोक दी - सीधे रास्ते से मान ही नहीं रहा ।
- क्षमा दिव्य क्षमा ! सिर्फ़ उसे वेताल की गिङगिङाहट सुनाई दी - मैंने आपको समझने में भूल की ।
नीलेश के चेहरे से सभी साधारण भाव खत्म हो चुके थे । और अब वह एक सुलझा हुआ गम्भीर तांत्रिक योगी सा नजर आ रहा था ।
- दिव्य ! वेताल फ़िर बोला - माध्यम ही उचित है । उपचार तभी पूर्ण होगा ।
नीलेश ने चोर निगाह से जलवा को देखा । पर वह न जाने किन ख्यालों में खोया हुआ था । उसने टहनी को गोल गोल घुमाया । जलवा कला मुण्डी सा खेलता हुआ उसके ठीक सामने जाकर रुक गया । वेताल ने उसे आवेशित कर माध्यम बना लिया । और नीलेश के सामने हाथ जोङकर उसे प्रणाम किया ।
पर उस पर कोई ध्यान न देता हुआ नीलेश बेहद घृणा से बोला - क्यूँ..आखिर क्यूँ ? तूने इस भोली मासूम सुन्दर लङकी को हमेशा के लिये बरबाद कर दिया । इसका दुर्लभ मनुष्य जन्म नष्ट कर दिया । तू मुझे प्रेत कानून के अन्दर ही बता । इसकी क्या गलती थी ? जो तूने इसे निशाना बनाया ।जलवा ने असहाय स्थिति में शर्मिंदगी से सिर झुका लिया । वह कुछ न बोला । और नजरें चुराने की कोशिश करने लगा । बस एक बार उसने नदी के पार आसपास आशा भरी दृष्टि अवश्य फ़ेंकी ।
- अच्छा । नीलेश उसको लक्ष्य करता हुआ बोला - भयंकरी का सहयोग अपेक्षित कर रहा है तू । और वो तेरी अम्मा चंडूलिका साक्षी । वो कहाँ है इस वक्त ?
जलवा बुरी तरह से चौंका । उसके चेहरे पर भूचाल सा नजर आया । इन दो नामों का नीलेश द्वारा जिक्र होते ही वह मानों एकदम टूट ही गया । तभी उसे नीलेश की आवाज फ़िर से सुनाई दी - मैंने कुछ पूछा है तुझसे ?
- यह धर्म चक्र ( मासिक धर्म ) से थी । वह खोखले स्वर में बोला - और अशुद्ध थी । गलत स्थान पर थी । सुरक्षा रहित थी । इसलिये..इस..लिये ।
- नीच वेताल । नीलेश बेहद नफ़रत से बोला - लङकी का चक्र से होना कोई उसका दोष हुआ । हर लङकी समय पर चक्र से होती ही है । यह स्वतः होने वाली प्राकृतिक क्रिया ही है । वह अपने सहेली के समारोह में गयी थी । वह इस रास्ते से अक्सर आती जाती थी । वह देर तक चलने वाला एक आम रास्ता था । माना ( फ़िर उसने लकङी को इधर उधर घुमाया ) यहाँ कुछ स्थान प्रेतों के हैं । लेकिन इंसानो के उससे अधिक हैं । रूहों की हदें हैं । लेकिन इंसान उनके स्थानों पर फ़िर भी जा सकता है । क्योंकि वह इस बात से अनजान हैं । अब बोल क्या जबाब है तेरे पास ?दिव्य ! वह भावहीन निराश स्वर में बोला - हम अतृप्त और अकाल रूहें होती हैं । इस तरह का लालच प्रेतों की जिन्दगी का एक आम हिस्सा ही है । हमें इंसानों से नफ़रत सी होती है । क्योंकि हमारी इस अवस्था में पहुँचने का कारण कहीं न कहीं इंसान ही होते हैं । इंसान द्वारा बनायी दो मुँही पाखण्डी व्यवस्था ही होती है । उसकी कथनी कुछ और । करनी कुछ और होती है । वह स्वयं के लिये तो नैतिक अनैतिक सब कुछ चाहता है । पर एक थोथे आदर्शवाद का पाखण्डी राग अलापता है । और अन्दर से दानवी होते हुये भी वह स्वयं को देव तुल्य प्रदर्शित घोषित करना चाहता है ।
हालंकि वो एकदम सच कह रहा था । पर नीलेश उससे सहानुभूति दिखाने के पक्ष में नहीं था । अतः जानबूझ कर बोला - वो कैसे ?
- इस समाज का विचित्र तन्त्र है । युवा होते जिस्मों को जब काम का आवेश सताता है । तब इस समाज ने उस खास समय पर रूढिवादी पाबन्दियों की कङी जकङ लगा रखी है । कितना अजीव है । विवाहित और अधेङ और वृद्ध भी अनैतिक काम सम्बन्धों का अपने ऊपर कोई खास पाबन्दी न होने से छिपकर ही सही लगभग खुला उपभोग करते हैं । जबकि वह इस अनुभव और तृप्ति को पूर्व में भी प्राप्त कर चुके होते हैं ।
पर किशोरों में नये नये उत्पन्न हुये सबल काम को उनकी प्रथम शादी न होने तक अक्सर दमित यौन इच्छाओं से गुजरना होता है । मेरा आशय उन किशोर किशोरियों से है । जिनमें जवानी की उमंगे तरंगे उठने लगी हैं । पर अभी वे समाज के बहुत से नियमों के कारण इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाते । तब वे अप्राकृतिक मैथुन आदि का सहारा लेते हैं । और अपनी यौन भावनाओं का दमन करते हैं । ये दमन भावना का बीज धीरे धीरे उनमें पङता ही चला जाता है । प्रेत योनि या प्रेत आवेश का ये एक मुख्य कारण हैं ।अब इसको छोङने के बारे में बोल । नीलेश व्यंग्य से बोला - कोई भेंट पूजा । कोई नियम धर्म जैसा कुछ ?
वेताल ने घबराकर नीलेश के सामने हाथ जोङ दिये । फ़िर वह बोला - पहले ही छोङ दिया । आपकी बात सही है । लङकी की कोई गलती नहीं थी । अतः किसी भरपाई जैसी कोई बात ही नहीं है ।
नीलेश उसकी साफ़गोई से बेहद खुश हुआ । फ़िर उसने गुङमुङ गुङमुङ सी करते हुये दोस्ताना अन्दाज में कुछ रहस्यमय मुस्कराहट के साथ कुछ बातें वेताल से कहीं । वेताल आवेशित जलवा के मुँह पर भी रहस्यमय मुस्कराहट आयी । मगर प्रत्यक्ष में उसने शालीनता से जी..जी.. ही कहा ।
- भगत जी ! तब नीलेश चोखा से बोला - एक छोटी मोटी रूह तो मैंने हटा दी । अब आप भी अपनी विध्या आजमाकर बङी वायु को दूर करें । इस पर भयंकरी नामक वायु और लगी हुयी है ।
भगत इससे पहले न भयंकरी को जानता था । न वेताल को जानता था । वह सिर्फ़ भूत प्रेत जिन्न चुङैल मसान आदि जैसे आम प्रचलित शब्दों से ही परिचित था । और भगतई का मौका आने पर इनमें से ही कोई नाम बता देता था ।
भगत ने हङबङाकर एक निगाह मुंडेर पर बैठी मालती और रूपा पर डाली । फ़िर बङे गर्वित भाव से वह माध्यम जलवा की ओर मुङा । और बोला - कौन है वे तू ?
ठीक इसी पल नीलेश ने मुँह फ़ेरकर हँसते हुये चुपचाप से अपने यन्त्र में जलवा और वेताल के खाने में बीचो बीच से लाइन खींचते हुये आधा आधा कर दिया । इसका मतलब ये हो गया कि माध्यम जलवा फ़िफ़्टी फ़िफ़्टी में बदल गया । वह आधे भाव से वेताल आवेशित रहा । और आधे भाव से जलवा ।
- ओये..मैं हू जलवा । जलवा उसे घूरकर बोला - मुझे नहीं जानता । जलवा भयंकरी ।फ़िर नीलेश की शह पर वेताल द्वारा माध्यम जलवा के मुँह से कभी जलवा और कभी वेताल के ऊटपटांग जबाब सुनकर उसकी खोपङी ही घूम गयी । नीलेश ने चोखा के आहवान करने से पूर्व ही रूपा और मालती को भी बहीं बुला लिया था । वे इस नीलेश रिमोट से संचालित अदभुत हास्य वार्ता को सुनकर बार बार हँसने लगती थी ।
इससे चोखा को बङी किरकिरी सी महसूस हो रही थी । तब उसने बही पुराना रुआब डालने और जबरन साधारण केस को भी भूत सिद्ध करने का फ़र्जी तांत्रिकों वाला मारपीट का फ़ार्मूला शुरू करने हेतु जलवा को - तू ऐसे नहीं कबूलेगा..कहते हुये मारने के लिये हाथ उठाया ।
- तेरी माँ का । जलवा उसका हाथ बीच में थामता हुआ बोला - साकी नाका । साले जलवा से पंगा लेता है । अभी बताता हूँ तुझे ।
कहते हुये जलवा ने उठकर उसे लात घूँसों पर रखते हुये फ़ुटबाल ही बना दिया । अब जलवा के जवान हाथों से पिटते हुये चोखा को ये समझ नहीं आ रहा था कि इसका एक घूँसा इंसानों जैसा पङता है । जबकि दूसरा घूँसा तुरन्त ही हथौङे जैसी चोट मारता है ।
नीलेश ने इत्मीनान से एक सिगरेट सुलगायी । और गहरा कश लेकर ढेर सारा धुँआ छोङा । वास्तव में उसे वेताल जैसी रूहों से उतनी चिङ नहीं थी । जितना चोखा जैसे पाखण्डी भगतों से थी । जो नासमझ इंसान को बरबाद करने में कोई कसर बाकी नहीं रखते थे । वे एक उपचार के बदले सौ बीमारी देते ही देते थे ।इसके कुछ साल बाद एक दिन प्रसून की मनोहर से मुलाकात हुयी । जब वह बाबाजी के गाँव गया । उसे रूपा के बारे में जानने की इच्छा हुयी ।
- वह मर गयी । मनोहर उदासीन भाव से बोला - उसने आग लगा ली थी ।
प्रसून ने हैरानी से उसकी तरफ़ देखा ।
- हाँ भाई ! वह दुखी स्वर में बोला - नीलेश भाई ने सब मामला सही कर दिया था । लेकिन शायद उसने डेरे पर जाना बन्द नही किया था । या कुछ और बात । बहुत दिनों तक वह सही रही । फ़िर उसकी शादी हो गयी थी । कुछ दिन बाद पता चला कि पति पत्नी दोनों प्रेतवायु से आवेशित हैं । फ़िर उन्होंने या कहो । मैंने भी आप लोगों को बहुत तलाश किया । पर आप दोनों कहीं नहीं मिले । तब फ़िर दूसरे तांत्रिकों को दिखाया ।
- क्यों वो चोखे जी ? प्रसून कुछ याद सा करता हुआ बोला - वह नहीं आये ।
- अरे हाँ ! मनोहर जैसे चौंककर बोला - वह भी मर गया । रूपा के केस के बाद मेरी जब भी उससे मुलाकात हुयी । वह बाबला सा ही दिखा । पहले जैसा हट्टा कट्टा भी नहीं दिखा । वह कहता था कि किसी जिन्न को सिद्ध करने वाला है । मैंने उसे बहुत मना किया । पर वह नहीं माना । फ़िर एक बार नशे में वह एक्सीडेंट करवा बैठा । इसके बाद भी वह नहीं माना । और आखिरकार एक एक्सीडेंट में ही मर गया ।
- ठीक ठीक नहीं कह सकता । पर शायद कई वजहें थी । बहुत सी बातें सामने आयीं । पर सच क्या था । कोई नहीं बता सका । एक तो उसकी अपने पति अलकेश से बनती नहीं थी । वह कहती थी कि अलकेश औरत के लायक नहीं है । जबकि अलकेश कहता था कि वह अब भी डेरे पर जाती है । दूसरे अलकेश यह भी कहता था कि पण्डितानी ने प्रेतवायु से पीङित अपनी लङकी को उसके गले बाँधकर उसके साथ बहुत बङा धोखा किया है । इस तरह उनके घर में आये दिन कलेश मची ही रहती थी ।
भाई ये तो मैंने खुद भी देखा कि बेचारा ढंग से अपनी दुकान पर भी नहीं जा पाता था । और आये दिन वायु से आवेशित हो जाता था । दो तीन साल तक यही ढर्रा चलता रहा । अलकेश न घर का रह गया । न घाट का । अब वह पण्डितानी का सिर्फ़ घर जमाई ही बनकर रह गया था । उसकी जिन्दगी एक तरह से नरक बन गयी थी ।
फ़िर भी भाई । जाने क्या बात थी । या शायद पण्डितानी की बेहद सुन्दर छोरी के रूप का ही जादू था । वह अपने घर वालों के कहने पर भी उसे छोङता नहीं था । और न ही तलाक देना चाहता था । मालती के कुचक्र से चोखा उनका भला करने के बजाय बुरा अधिक कर रहा था । फ़िर उस लङकी को कुछ अच्छे तांत्रिक भी मिले । पर शायद उसकी किस्मत कुछ और ही लिखी जा चुकी थी ।
उन तांत्रिकों ने सफ़ल इलाज हेतु कुछ शर्तें रखी । घर में चोखा को बिलकुल न आने दिया जाय । सात्विक पूजा ही अधिक से अधिक करें । रूपा और अलकेश एक साल तक बिलकुल पति पत्नी वाले सम्बन्ध तब तक न करें । जब तक सात्विक इलाज से प्रेत प्रभाव उन पर से बिलकुल नहीं हट जाता । रूपा रात को छिपकर डेरे पर न जा पाये । उसे कङी निगरानी में ताले में रखा जाय ।लेकिन बङे भाई अपनी बिगङी मजबूर आदतों के चलते वे लोग इनमें से एक भी बात नहीं मान पाये । चोखा का आना जाना बन्द नहीं हुआ । पति पत्नी लगभग नियम से ही सहवास करते थे । और सात्विक पूजा में उनकी कोई खास दिलचस्पी नहीं जगी । उल्टे वे टोना टोटका की शक्ति को भक्ति से अधिक ही मानते थे । कुल मिलाकर ऐसे रूपा की जिन्दगी की नाव डूब ही गयी । और फ़िर एक दिन उसने रहस्मय हालत में आग लगा ली । भाई मैंने उसे तब खुद देखा था । आग उसके नीचे वाले हिस्से से लगी थी । और उसके अन्दरूनी अंग को बेहद प्रभावित किया था । मेरे कहने का मतलब आग का असर उसके शरीर के अन्दर भी बहुत ज्यादा हो गया था । और ऊपर भी बहुत जल गयी थी । भाई अगर वो बच भी जाती । तो उसका जीवन शापित जीवन सा ही रहता । रूप की देवी अब अपने जले चेहरे से खौफ़नाक चुङैल में बदल गयी थी । उसके एक एक अंग से पहले जहाँ हीरे सी किरणें निकलती थी । वहाँ अब जले हुये माँस के भयंकर काले लाल दाग थे ।
- और उसका पति ?
- वो अब भी है भाई । निकम्मा और दीवाना सा बना घूमता रहता है । उसका जीवन मानों बेमकसद सा ही हो गया है ।
 
No comments:
Post a Comment