अगिया वेताल-05

- क्योंकि । प्रसून मनोहर को गौर से देखता हुआ बोला - रुपाली शर्मा अगिया वेताल से ही पीङित है ।
चोखा भगत के छक्के छूट गये । उसके चेहरे पर भय साफ़ नजर आने लगा । दरअसल अब तक वह अगिया वेताल जैसी किसी वायु से परिचित नहीं था । उसके उपचार के बारे में उसे कुछ मालूम नहीं था । और वैसी हालत में उसे लेने के देने पङ सकते थे ।
-
महाराज ! अचानक उसके दिल में स्वतः प्रसून के लिये श्रद्धा हुयी - आप मेरी कुछ सहायता कर सकते हो ।
-
नहीं । प्रसून दो टूक लहजे में बोला - मैं नहीं । लेकिन मैं इसी काम के उस्ताद को भेज दूँगा ।
-
आपसे भी बङा ? चोखा हैरानी से बोला ।
-
हाँ । प्रसून सौम्य मुस्कराहट से बोला - मुझसे भी बङा ।
फ़िर वह एक नम्बर सेल पर डायल करने लगा ।नीलेश रूपा के शहर पहुँचा । जलवा उसके साथ था । जलवा के साथ उसकी अच्छी टयूनिंग बन गयी थी । जलवा एक सम्पन्न रईस किसान पुत्र था । और 10+2 के बाद उसने पढना ही छोङ दिया था । इसके बाद वह अपनी खेती की देखभाल करता था । और यही काम उसके लिये बहुत था । मस्तमौला जलवा को दो ही शौक थे । एक फ़िल्मों में हीरो बनने का । जिसके लिये वह अपनी तमाम खेती बेचकर भी खुद ही फ़िल्म बनाकर भी हीरो बनना चाहता था । और दूसरा भूतों को देखने का । तथा उनका किसी तरह फ़ोटो खींचने का । इसके पीछे उसका एक खास लालच भी था । उसने किसी चैनल में सुन रखा था कि भूतों के रियल फ़ोटो या वीडियोज आज तक कोई शूट नहीं कर पाया । जिस किसी ने किया भी । वह अन्त में फ़्राड ही साबित हुये । अतः वह सोचता था कि नीलेश भाई के साथ किसी तरह फ़ोटो वीडियो शूट हो जायँ । तो न सिर्फ़ उसके रोकङे से वारे न्यारे हो जायँ । बल्कि वह इंटरनेशनल नेम फ़ेम पर्सन ही हो जाय । इसलिये खास वह नीलेश भाई की जबरदस्त चमचागिरी करता था । क्योंकि नीलेश भाई तो उसने सुना था कि भूतों का बास ही था । अपनी इसी खास ख्वाहिश को पूरा करने हेतु उसने एक विशेष कैमरा भी खरीदा था ।जबकि नीलेश अपने ही जैसे उसके मजाकिया स्वभाव और उसके ( नीलेश के ) मन की बात को बोलने से पहले ही समझकर उसको क्रियान्वित करने लगने की समझदारी से प्रभावित था । जलवा की अभी शादी नहीं हुयी थी । और वह करना भी नहीं चाहता था । इस मामले में उसका दर्शन था - दूध पीने के लिये जरूरी नहीं भेंस खरीद कर बाँधी ही जाय ।
इसलिये कल जब उसके गुरुभाई प्रसून का फ़ोन आया । तो पूरी बात सुनकर वह बोला - समझ गया भाई । अंगिया वेताल ना । देख लेंगे साले को ।
-
अंगिया नहीं ! प्रसून हँसते हुये बोला - अगिया वेताल । फ़िर दूसरी तरफ़ की कोई बात सुने बिना ही उसने हँसते हुये ही फ़ोन काट दिया ।
चलते चलते अचानक नीलेश बोला ।
-
जलवा ! तूने अंगिया वेताल के बारे में सुना है ?
-
भाई अंगिया के बारे में तो सुना है । वही माधुरी दीक्षित वाली पुक पुक पुक अंगिया के पीछे क्या है ? लेकिन ये साला अंगिया वेताल क्या होवे ?
-
अंगिया वेताल ! नीलेश मन ही मन मानसी की मधुर कल्पना करता हुआ बोला - वास्तव में एक श्रंगारिक भाव का महत्वपूर्ण शब्द है । जब किसी युवा होती अल्हङ लङकी के स्तन तेजी से विकास करते हैं । उसको भी अंगिया वेताल कहा जाता है । जब किसी प्रेमिका को उसका प्रेमी बाहों में लेकर चुम्बन आलिंगन सहलाना आदि करता है । इसके फ़लस्वरूप उसका सीना तेजी से धक धक करता ऊपर नीचे होता है । इसको भी अंगिया वेताल कहते हैं । और जब कोई नायिका ( प्रेमिका ) अपने प्रेमी को विरहा में याद करती हुयी उससे काल्पनिक अभिसार करती है । और तब उसके नारी अंग रोमांच की अधिकता से भर उठते हैं । उसको भी अंगिया वेताल कहते हैं ।एकदम समझ गया भाई ! धक धक करने लगा । जिया मोरा अब तो डरने लगा । सैंया बहियाँ छोङ ना । कच्ची कलियाँ तोङ ना । अंगिया वेताल बा । का कही का हाल बा । अमिया से आम हुयी । मुन्नी बदनाम हुयी । मेरी पहले ही तंग थी चोली । ऊपर से आ गयी वैरन होली ।
-
बस बस ! नीलेश घवराकर बोला - एक ही उदाहरण काफ़ी है ।
-
वैसे एक बात बोलूँ भाई ! आपने अंगिया पर पूरी Phd ही की हुयी है । पता नहीं हम जैसे ग्यानियों की कदर वैल्यू ये साली दुनियाँ कब समझेगी ? समझेगी कि नहीं भी समझेगी ।
वे रूपा के घर पहुँचे । मनोहर ने उनके आगमन के बारे में पहले ही बता दिया था । अतः तुरन्त उनका भावपूर्ण स्वागत हुआ । लेकिन अपनी अपेक्षा अनुसार किसी बूङे दाङी वाले तांत्रिक की जगह दो युवा लङकों को देखकर पंडितानी को कुछ आश्चर्य सा हुआ । और वह बोलीं - लेकिन बेटा आपके गुरुजी ।
-
माँ जी ! नीलेश बेहद सभ्यता से बोला - वे प्लेन से । और फ़िर गाङी से आयेंगे । शायद रात तक पहुँचे । शायद कल तक भी पहुँचे । तब तक हम उनके चेले चपाटे आ गये ।
-
और शायद कभी न पहुँचें । जलबा धीरे से अंग्रेजी में बोला ।
पंडितानी को बात मानों समझ आ गयी । उसने तुरन्त सीधा ही उन्हें रूपा के कमरे में ले जाकर बैठा दिया ।
रूप सौन्दर्य की इस अदभुत मल्लिका को देखकर एक बार को नीलेश भी जहाँ का तहाँ खङा रह गया । उफ़ ! जैसे साक्षात रूप की देवी आसमान से धरती पर उतर आयी हो । लङकी थी । या जीती जागती कयामत । ऐसा लगता था । बनाने वाले ने बङी फ़ुरसत में एक एक अंग को बङी सूझबूझ के साथ गढा था ।सुन्दर मुखङा । माथा । नाक । होठ । मृगनयनी जैसी आँखे । अप्सराओं जैसे पुष्ट उरोज । मादक नितम्ब । कटि । कदली स्तम्भ जैसी जंघायें । मरमरी हाथों में पतली लम्बी उँगलियाँ । और निगाह में एक खास सम्मोहन । वह एक पूर्ण औरत थी । वह एक पूर्ण सुन्दरी थी ।
-
अंगिया वेताल ! नीलेश धीरे से फ़ुसफ़ुसाया । लङकी पर वेताल की ही छाया थी ।
उसको देखते ही रूपा बङी शालीनता से उठी । और दोनों को अभिवादन कर बिस्तर पर ही सिमटकर बैठ गयी । जलवा की निगाह स्वाभाविक ही उसके छलकते स्तनों पर गयी ।
-
भाई ! जलवा अपने ही अनुसार फ़ुसफ़ुसाते हुये अंग्रेजी में बोला - इसकी अंगिया वाकई वेताल है ।
मगर उसकी बकबास पर ध्यान न देकर नीलेश मानों रूपा के रूप सम्मोहन से बाहर आता हुआ बोला - क्या नाम है आपका ?
-
र र रूप..पा.। वह धीमे मधुर स्वर में बोली ।नीलेश के कानों में मानों जल तरंग बज उठी हो । वह समझ रहा था । जलवा को खुद को कंट्रोल रखना मुश्किल हो रहा है । वह मन ही मन रूपा पर टूट पङने की ख्वाहिश सी कर रहा था ।
अभी नीलेश आगे कुछ बोलने ही वाला था कि तभी मालती चाय की ट्रे लिये आ गयी । उसने ट्रे एक तरफ़ रखी । और एक कुर्सी पर बैठ गयी । मालती की इस घर में शायद अच्छी चलती थी । सो पंडितानी उसके बैठते ही बाहर निकल गयी । लेकिन जब मालती ने - माँजी दुकान से आलू चावल भी ले आना । कहा तो नीलेश को उनके जाने का मतलब समझ में आ गया ।
तब मालती ने भूखी बिल्ली के समान उन दो मोटे पुष्ट चूहों को देखा । और होठों पर जीभ फ़ेरी । फ़िर वह अपना आँचल उतारकर उसके पल्लू से अपने चेहरे पर हवा सी करती हुयी बोली - घर गृहस्थी भी हम औरतों के लिये जंजाल है । दिन भर खटो । रात भर खटो । खटो खटो बस खटो ।
-
भाई ! जलवा मालती को चोर दृष्टि से देखता हुआ अंग्रेजी में बोला - इसकी अंगिया डबल वेताल मालूम होती है । मेरी लुंगिया वेताल होने लगी । चोली तो इसकी रूमाल से बनी मालूम होती है ।
-
शटअप ! नीलेश सख्ती से अंग्रेजी में ही बोला - मेरे को नया बिजनेस मत बता । इधर प्राफ़िट ज्यादा है ।
-
भाई ! फ़िर वह रिरियाकर बोला - मैं भी थोङा पार्ट टाइम जाब कर लूँ ।
नीलेश ने मानों किसी शहंशाह के से अन्दाज में उसे स्वीकृति दे दी । और स्वयँ रूपा से बात करने लगा ।
जलवा ने अपनी कुर्सी मालती की तरफ़ घुमायी । और बोला - हाँ तो भाभीजी आप क्या कह रही थी ?देखो ना जी ! मालती बुरा सा मुँह बनाकर बोली - आप मर्द लोग हर तरह से फ़ायदे ही फ़ायदे में हो । गर्मी का मौसम । आप लोग आराम से चड्ढी में घूमते हो । आपको चूल्हा भी नहीं फ़ूँकना । बस लुँगी समेटी । और खाना शुरू । खोला मुँह और गप्प गप्प खाना शुरू । सारी परेशानी तो हम औरतें ही सहती हैं । आप मर्दों को नहाना हो । आप सङक पर भी नहा लेते हो । औरत को चार चार कपङा पहनना ही जरूरी है ।
जलवा ने हर बात पर हूँ हूँ करते हुये मानों उससे भारी सहानुभूति जतायी । फ़िर वह बोला - पर एक बात में तो भगवान ने आपको खासा बख्शा है । क्यूँ ठीक है न ?
-
किस बात में ? मालती उत्सुकता से बोली ।
-
आपको । जलवा मासूमियत से बोला - रोज रोज शेव तो नहीं करनी होती ना । आपके गाल भी एकदम चिकने रहते हैं ।
-
अरे भाईसाहब ! वह चंचलता से बोली - बिलकुल लल्लू मालूम होते हो आप । लगता है अभी शादी नहीं हुयी आपकी ?
उनकी बातों से नीलेश का ध्यान उन दोनों की तरफ़ घूम गया । और फ़िर मासूम से चेहरे से जलवा को मालती की बात का मतलव समझने की कोशिश करते देख उसकी जोरदार हँसी निकल गयी । नीलेश को हँसता देखकर रूपा की भी हँसी निकल गयी । अभी भी बात का कोई मतलब न समझते हुये जलवा उनके साथ यूँ ही हँसने लगा । फ़िर न चाहते हुये भी उस सीरियस माहौल में कमरे में ठहाके गूँजने लगे । मालती उन्मुक्त ढंग से हँस रही थी । उसकी तरफ़ देखता हुआ जलवा आउट आफ़ कन्ट्रोल होने लगा ।
हँसते हँसते नीलेश को समझ में नहीं आया कि जलवा को काम का इंसान समझे । या एकदम का फ़ालतू । वो हमेशा ही किसी भी माहौल को अपने ही स्टायल का बना देता था । जो भी हो वह नीलेश को पसन्द था । और उसकी रिक्वायर मेंट पर खरा उतरता था ।पंजामाली के घाट से आगे निकल कर नीलेश उसी तरफ़ बढता चला गया । जहाँ नीलेश रूपा को पहली बार नदी के गहरे पानी में ले गया था । और देर तक नदी की जलधारा के बीच उन्मुक्त काम किल्लोल करता रहा था । इस तरह का डेरा ( प्रेतवासा ) कहाँ हो सकता है । यह पहचानना उसके लिये कोई मुश्किल काम नहीं था । आखिरकार एक जगह पहुँचकर वह रुक गया । यहाँ बङी संख्याँ में विलायती बबूल के पेङ और ढेरों अन्य झाङियाँ थी । यहाँ पर नदी ने वलयाकार मोङ लिया था । और काफ़ी बङा ऊसर टायप स्थान खाली पङा हुआ था । आयताकार जमीन पर जले के निशान और खास आकृति में काली रेख के निशान एकदम स्पष्ट बता रहे थे कि वहाँ मुर्दे जलाये जाते थे । कुछ निशान दो चार दिन ही पुराने मालूम होते थे ।
जलवा ने अपने दिल को कङा करने की काफ़ी कोशिश की । फ़िर भी उसके शरीर का एक एक रोयाँ खङा हो गया । नीलेश उसकी हालत समझ रहा था । भूतिया क्षेत्र में रोंये खङे रहना एक सामान्य बात थी । पर यह बात उस पर लागू नहीं होती थी ।नीलेश ने उसे बताया नहीं था कि वह यहाँ क्यों आया है । उसने रिस्टवाच में टाइम देखा । आठ बजने वाले थे । फ़िर वह मुर्दों के दाहकर्म स्थान के सामने एक पेङ के नीचे खङा हो गया । उसने सिगरेट सुलगायी ।
और बोला - यहाँ ठीक है ।
उसका मतलब समझते ही जलवा ने तुरन्त एक बङा कपङा वहाँ बिछाया । और उसका बैग वगैरह रखकर बैठ गया । फ़िर बैग से निकाल कर उसने एक चार्जिंग टार्च जलाकर रख दी । नीलेश के इशारे पर जलवा बबूल की एक पतली सी टहनी तोङ लाया था । जिसे छीलता हुआ नीलेश अपने हिसाब से नोकीली कर रहा था । फ़िर वह उस नुकीली लकङी से जमीन पर इस तरह आङी तिरछी रेखायें बनाने लगा । जैसे चित्रकारी कर रहा हो ।
जलवा गौर से उसके क्रियाकलाप देख रहा था । पर नीलेश को मानों इसकी कोई परवाह ही नहीं थी । कुछ ही देर में उन लाइनों को देखता हुआ जलवा समझ गया कि नीलेश इसी स्थान का स्केच बना रहा था । जहाँ वह इस वक्त मौजूद थे । उसने बीचो बीच में नदी बनायी । उसके दोनों किनारे के पार का स्थान बनाया । फ़िर कुछ खास स्थानों का चयन करते हुये उसने कुछ आयत और वृत भी बनाये । और उनमें इंसानों जैसी आकृतियाँ भी बनायी ।






01    02    03    04    05    06  




No comments:

Post a Comment

Featured Post

सिंह और गाय

  एक गाय घास चरने के लिए एक जंगल में चली गई। शाम ढलने के करीब थी। उसने देखा कि एक बाघ उसकी तरफ दबे पांव बढ़ रहा है। वह डर के मारे इधर-उधर भा...