डायन -06


प्फ़ावर ! जैसे ही नीलेश के दिमाग में यह विचार आया । डायन की आवाज उसे सुनाई दी - अँधेरा ..कायम रहेगा ।
-
ड डायन डायन डायन डायन...! उसके दिमाग में गुँजायमान होने लगा - ड डायन डायन डायन डायन...! ड डायन डायन डायन डायन...ड डायन डायन डायन डायन...! !
ठीक बारह बजे ।
जब एक दीवाल के सहारे पीठ टिकाये खङा नीलेश सिगरेट के कश लगाता हुआ नीचे आंगन में देख रहा था । उसे मौलश्री बाहर आंगन में नजर आयी । उसकी चाल ढाल हरकतों से किसी भी तरह से नहीं लगता था कि वह कोई बूङी कमजोर औरत है । बस उसका शरीर और मुँह अवश्य बूङों वाला था ।
उसके हाथ में पानी से भरा हुआ एक बङा सा मटका था । मौलश्री ने अपने शरीर से सभी कपङे उतार दिये । और आंगन में घूम घूमकर अपने सर पर से पानी गिराती हुयी वह स्नान करने लगी । इसके बाद उसने वही कहीं से लाल रंग के कपङे उठाये । और पहन लिये । फ़िर वह एक दूसरे अन्य कमरे की तरफ़ चली गयी ।
नीलेश तेजी से नीचे उतर आया । और उसी कमरे की तरफ़ बङ गया । उस कमरे में कमरे के अन्दर एक और कमरा था । जो लगभग सुरक्षित हालत में था । अन्दर वाले कमरे का गेट खुला था । पर नीलेश बाहर ही रुक गया ।
अन्दर कमरे में एक बङा दिया रोशन था । उसका प्रकाश पूरे कमरे में फ़ैला हुआ था । तांत्रिकी क्रियाओं के सामान से भरा कमरा अपनी कहानी खुद ही कह रहा था । अन्दर बीच कमरे में मौलश्री एक नग्न पुरुष लाश के ऊपर बैठी हुयी थी । लाश पुरानी थी । और तंत्र क्रिया तथा अन्य लेपों द्वारा सुरक्षित की गयी थी ।
उसके समीप ही कच्चे फ़र्श में गढ्ढा खोदकर हवन कुण्ड सा बनाया गया था । जिसमें उसने आग जलाना शुरू कर दी थी । पास ही एक प्याला टायप मिट्टी के बरतन में कुछ अधमरे घायल से चमगादढ गिरिगिट जैसे छोटे जीव थे ।
लाश के ऊपर बैठी मौलश्री को अगर कोई देख लेता । तो उसकी रूह तक कांप जाती । पर नीलेश के लिये ये कई बार के देखे दृश्य थे । वह आराम से खङा हुआ उसके क्रियाकलाप देख रहा था । मगर बिना किसी उत्सुकता और आश्चर्य के ।
कच्चे कुण्ड की अग्नि भङक उठी । मौलश्री ने विभिन्न जङी बूटियों के छोटे छोटे टुकङे उसमें डाल दिये । अग्नि और भी तेज हो गयी । इस निरंतर तेज होती अग्नि के साथ ही उसका चेहरा भभकने सा लगा । और उसने प्याले के घायल जीव कुण्ड में झोंक दिये ।
कमरे में अजीव सी बू वाला धुँआ का गुबार उठता हुआ कमरे की छत में बनी चिमनी से बाहर जाने लगा ।
वह तंत्र जगाती हुयी मंत्रोच्चारण आदि भंगिमायें करने लगी ।
अचानक चट चट की आवाज के साथ उसके शरीर में बदलाव होने लगा । और देखते ही देखते वह अत्यन्त खूबसूरत युवती में बदल गयी । उसके वृहदाकार स्तनों और अन्य शरीरी अंगो ने मानों तीवृता से विकास किया । और उनके बंधन स्वतः टूट गये ।
-
मैंने कहा था ना । वह नीलेश के पीछे दृष्टिपात करती हुयी बोली - यह सिर्फ़ निगाह का फ़र्क है ।
नीलेश ने सहमति में सिर हिलाया । और पीछे मुढकर देखा । वहाँ हतप्रभ सा जलवा खङा था ।
-
मल्लिका शेरावत ! वह मधुर स्वर में बोली - या विपाशा बसु ?
जलवा के मुँह से चीख निकलते निकलते बची । उसके सामने मल्लिका शेरावत ही बैठी हुयी थी । उसने बारबार आँखे मलते हुये उस तरफ़ देखा । मगर एक परसेंट भी धोखा नहीं था । वह सौ परसेंट मल्लिका सहरावत ही थी ।
-
तायी ! नीलेश जलवा का हाथ पकङता हुआ बोला - बच्चे की जान लेगी क्या ? तू आरजीनल ही ठीक है ।
जलवा को उस कमरे में घुसने से बेहद घिन आ रही थी । कमरा मांस जलने की दुर्गन्ध और बूटियों के जलने की अजीब बू से भरा हुआ था । उस पर वह वीभत्स लाश ।
-
! योगिनी मानों उसे डपटती हुयी बोली - नादान छोरे ! तेरी आँखे ही नहीं नाक भी खराब है ।
कहते हुये उसने अपने चेहरे पर वृताकार हाथ घुमाया । और जलवा की तरफ़ फ़ूँक दिया । जलवा को लगा । कमरा यकायक नशीली मदहोश करने वाली सुगन्ध से भर गया । हवन कुण्ड में सुन्दर पुष्पों के मध्य अगरबत्तियों का गुच्छा लगा हुआ था । मौलश्री पीले रंग के खूबसूरत छोटे गलीचे पर बैठी थी ।
-
तायी ! नीलेश आराम से उसके पास जलवा के साथ बैठता हुआ बोला - क्यों बच्चे को जादू दिखा रही है । बच्चे की जान लेगी क्या ? आराम से बात करते हैं ना ।
-
ठीक है । वह अर्थपूर्ण स्वर में होठ दवाती हुयी बोली - मगर एक शर्त है । लेन देन बराबर का होना चाहिये । जलवा की तो लार ही टपक गयी होती ।
नीलेश ने सहमति में सिर हिलाया । और एकटक उसकी ओर देखने लगा । बाबाजी की वाणी उसके दिमाग में गूँजी - सर्वत्र । और वह चेन से जुङने लगा । उसने मन ही मन भाई और गुरु को अभिवादन किया ।
मौलश्री को कुछ बैचेनी सी महसूस हुयी । और वह पहलू बदलती हुयी सी बैठ गयी ।
-
योगी ! उसकी धीर गम्भीर वाणी गुंजायमान होने लगी - मैं जानती हूँ । तुम्हारा आने का कोई उद्देश्य नहीं है । यह सब तन्त्र ( सिस्टम ) का कार्य है । जो जैसा करता है । वैसा उसको भरना ही होता है । यही नियम है । मैं भी निमित्त हूँ । तुम भी निमित्त हो । मरने वाला भी निमित्त है । और मारने वाला भी निमित्त है । बस मायावश प्राणी को अहसास होता है कि वह इसका कर्ता है । यही सच है । यही सच है ।
-
तायी ! वह बोला - आप एक बात भूल गयीं । एक बचाने वाला भी होता है । और वह भी निमित्त होता है ।
ऐसा कोई नहीं होता । वह क्रोध से फ़ुंकारी - अगर होता है । तो उस वक्त कहाँ मर गये थे नामर्द । जब मुझ पर जुल्म दर जुल्म हो रहा था । और मैं एक मासूम कन्या से डायन बन रही थी ।
नीलेश को यकायक कोई जबाब नहीं सूझा ।
-
ड डायन डायन डायन डायन...! फ़िर से उसके दिमाग में गूँजने लगा - ड डायन डायन डायन डायन...! ड डायन डायन डायन डायन...ड डायन डायन डायन डायन...! !
कुछ सोचता हुआ वह जिद सी करता हुआ बोला - मैं नही मानता कि ..?
-
कि मेरे साथ कोई जुल्म हुआ है । वह नफ़रत से बोली - तो सुनो योगी ! मैं बहुत छोटी थी । हमारा हँसता खेलता परिवार था । मेरे माता पिता और हम छह भाई बहन । और दादा दादी थे । मेरे पिता कारिन्दा थे । दादा दादी हमारे ही साथ रहते थे । जबकि उनके सात अन्य पुत्र भी थे । दादा के पास काफ़ी धन और जेवर था । जिस पर अन्य खानदानी लोगों की नजर थी । उनका ये ख्याल था कि दादाजी ये सारा माल मेरे पिता को दे देने वाले थे । जिसके लिये सब भाई अक्सर झगङा करते थे । जबकि दादाजी का कहना था कि वह जीते जी अपनी सम्पत्ति का बटबाँरा नहीं करेंगे । और अन्त समय सबको बराबर बाँट जायेंगे ।
पर किसी को इस बात का विश्वास न था । तब उन लोगों ने एक रात मिलकर सब लोगों को मार डाला । मैं और मेरी माँ उस रात पास के गाँव में शादी में गये हुये थे । बहीं हमें यह खबर मिली । मैं उस समय सिर्फ़ नौ साल की
थी । मेरी माँ ने तुरन्त खतरा सूंघ लिया । और वह वापस गाँव न आकर वहाँ से बहुत दूर चली आयी । और एक गाँव के बाहर मन्दिर में रहने लगी । उस मन्दिर में सिर्फ़ एक अधेङ काना पुजारी था । माँ उसी मन्दिर की साफ़ सफ़ायी करती हुयी गुजारा करने लगी । एक रात उस पुजारी ने सभी मर्यादायें तोङते हुये मेरी माँ को हवस का शिकार बना लिया । मेरी बेबस माँ ने भी उसके आगे समर्पण कर दिया । यह पूरा दृश्य मैं चुपचाप खङी देखती रही । उसके बाद माँ भी उसी रंग में रंग गयी ।
कुछ दिनों में ही बहुत से लोग आने लगे । और मेरी माँ नगरवधू बन गयी । कामवासना ने मन्दिर को कलंकित कर दिया । वह अशुद्ध हो गया । और अशुद्ध होते ही वह नीच दुष्ट आत्माओं का गढ बन गया । जैसा कि अक्सर ही होता है । फ़िर बह मन्दिर मन्दिर की बजाय नीच तामसी साधनायें करने वालों का गढ बन गया । और वहाँ वासना मिश्रित तन्त्र प्रयोग होने लगे । भले लोगों ने मन्दिर की तरफ़ देखना भी छोङ दिया । ऐसे ही लम्हों में एक खतरनाक कापालिक ने किसी सिद्ध प्रयोग में मेरी माँ की बलि चढा दी ।
अब मैं इस निठुर और स्वार्थी संसार में बिलकुल अकेली हो गयी ।
वह काना पुजारी मेरे ऊपर भी बुरी नियत रखता था । वह मुझ मासूम को अपने साथ ही सुलाता था । वे सभी लोग मेरे सामने ही माँ का इस्तेमाल करते थे । अतः मैं यह सब जान गयी थी ।
जब मन्दिर की आमदनी बिलकुल बन्द हो गयी । तब काना पुजारी मुझे फ़िर से साथ लेकर दूर देश चला आया ।
और उसने मुझे एक योजना समझायी । उस योजना के तहत मैं एक पहाङी पर बैठकर देवी होने का नाटक करने लगी । जबकि काना मेरा शीलभंग कर चुका था । वह लोगों के सामने मुझे माँ कहता । मेरे चरण छूता । और रात में एकान्त होते ही वासनापूर्ति करता । मैं भी इस नाटक में बेहद होशियार हो गयी । लोग मेरे चरण छूते । और चङावा आदि चङाते । धीरे धीरे वहाँ पहाङी पर मन्दिर बनने लगा । और लोगों की निगाह में मैं देवी रूप ही हो गयी । पर कच्ची उमर की भङकी हुयी मेरी वासना विकराल रूप लेने लगी । इसका उस काने को शायद अहसास न था । अब वह मेरे लिये बेकार था । मुझे किसी बलिष्ठ नौजवान की आवश्यकता थी । अतः योजनावद्ध तरीके से मैंने उसे मार डाला । मेरे देवी होने के कारण किसी को शक भी नहीं हुआ कि ये साधारण मौत नहीं मरा । बल्कि अपने दुष्कर्मों के चलते मरा है ।
इसके बाद एक रात मैं चुपचाप वहाँ से भाग निकली । अपना देवी वाला रूप मैंने गंगा में बहा दिया । और बाई बनकर साधुओं के झुंड के साथ यहाँ वहाँ घूमने लगी । मैं हट्टे कट्टे साधुओं का ही चयन करती थी । इस तरह मेरी अतृप्त वासना भोग के बाबजूद दिन पर दिन बङती गयी । जबकि मेरी उमर अभी बहुत कम थी ।
तब रंगीलाला से मेरी भेंट हुयी । वह अच्छे दिल का अच्छा इंसान था । पर मेरे खौफ़नाक इतिहास से अपरिचित था । मेरे मन में भी किसी से शादी करने की इच्छा जागृत हो चली थी । जो कि एक लङकी की स्वाभाविक इच्छा होती है । तब रंगीलाल ने मुझसे शादी कर ली । आगे की बात तुम जानते ही हो ।
दादा ! अब जलवा से रुका नहीं गया । और वह बोला - ऐसा मालूम पङा । बालीबुड की तीन तीन मूवी एक ही परदे पर एक साथ चल रही हों ।
-
तायी ! नीलेश जलवा की बात पर ध्यान न देकर बोला - ये वो कहानी नहीं हैं । जिसमें मेरी दिलचस्पी हो । मेरी दिलचस्पी तो उसमें है कि तुम मृत्युकन्या की गण हो । एक अधिकार प्राप्त डायन । मगर इसमें तो डायन कहीं है ही नहीं । आयी ही नहीं ।
-
मैं ! वह बेहद नफ़रत से बोली - डायन नहीं हूँ । ( फ़िर वह जोर से चिल्लायी ) योगी मैं डायन नहीं हूँ ।
-
ड डायन...! नीलेश के दिमाग में तुरन्त गूँजने लगा - ड डायन डायन...! !
-
दादा हालीवुड मूवी है । जलवा मानों समझाता हुआ बोला - अभी पार्ट टू आयेंगा । फ़िर थ्री भी आयेंगा ।
01    02    03    04    05    ...   07    08    09

sourse- hindivicharmunch
Special Thanks for writer

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सिंह और गाय

  एक गाय घास चरने के लिए एक जंगल में चली गई। शाम ढलने के करीब थी। उसने देखा कि एक बाघ उसकी तरफ दबे पांव बढ़ रहा है। वह डर के मारे इधर-उधर भा...