डायन -01


हरेक इंसान की जिन्दगी इतनी खुशनसीब नहीं होती कि वह एक अच्छे संपन्न घर कुल खानदान में पैदा हो । पढाई लिखाई करके प्रतिष्ठित इंसान बने । प्यारी सी बीबी और दुलारे से बच्चे हों । और जिन्दगी को हँसी खुशी भोगता हुआ परलोक रवाना हो जाय ।
पर क्यों नहीं होती ऐसी जिन्दगी ? क्यों हैं जीवन के अलग अलग विभिन्न रंग । कोई सुखी । कोई दुखी । कोई हताश । कोई निराश क्यों है ? यह प्रश्न ठीक गौतम बुद्ध स्टायल में नीलेश के मन में उठा ।
पर इसका कोई जबाब उसके पास दूर दूर तक नहीं था । नीलेश की तुलना मैंने गौतम बुद्ध से इसलिये की । क्योंकि चाँदी की थाली और सोने की चम्मच में पहला निवाला खाने वाला नीलेश एक बेहद सम्पन्न घराने का स्वस्थ सुन्दर होनहार युवा था । जीवन के दुखों कष्टों से उसका दूर दूर तक वास्ता न था । जिस चीज पर बालापन से ही उसकी नजर उत्सुकतावश भी गयी । वो चीज तुरन्त उसको हाजिर की जाती थी । आज की तारीख में ढाई तीन लाख रुपया महज जिसका पाकेट मनी ही था । महँगी महँगी गाङिया वह सिर्फ़ ट्रायल बतौर खरीदता था । और बहुतों को रिजेक्ट भी कर देता था ।
वह नीलेश ! नीलेश द ग्रेट ! जब अपने जीवन में इस प्रश्न से परेशान हुआ । तो महज 10 वीं क्लास में था ।
और राजकुमार सरीखा ये बच्चा अनगिनत दोस्तों से सिर्फ़ इसीलिये घिरा रहता था कि उसकी छोटी सी जेव से रुपया कागज की तरह उङता था । लङकियाँ तो उसकी हर अदा की दीवानी थी ।
पर ढेरों दोस्तों से घिरे नीलेश को उस कालेज में दो ही लोग आकर्षित करते थे । दादा प्रसून और मानसी ।
उससे दो क्लास आगे प्रसून नाम का वो लङका । अक्सर उसे किसी पेङ की ऊँची टहनी पर बैठा हुआ नजर आता।
वह नीलेश ! नीलेश द ग्रेट ! जब अपने जीवन में इस प्रश्न से परेशान हुआ । तो महज 10 वीं क्लास में था ।
और राजकुमार सरीखा ये बच्चा अनगिनत दोस्तों से सिर्फ़ इसीलिये घिरा रहता था कि उसकी छोटी सी जेव से रुपया कागज की तरह उङता था । लङकियाँ तो उसकी हर अदा की दीवानी थी ।
पर ढेरों दोस्तों से घिरे नीलेश को उस कालेज में दो ही लोग आकर्षित करते थे । दादा प्रसून और मानसी ।
उससे दो क्लास आगे प्रसून नाम का वो लङका । अक्सर उसे किसी पेङ की ऊँची टहनी पर बैठा हुआ नजर आता ।
तभी अचानक उसके मोबायल की घन्टी बजी । उसने रिसीव करते हुये कहा - यस ।
-
सर ! दूसरी तरफ़ से आवाज आयी - हम लोग लाडू धर्मशाला के पास आ गये हैं । अब प्लीज आगे की लोकेशन बतायें ।
उसने बताया । और अपनी कीमती रिस्टवाच पर दृष्टिपात किया । फ़िर वह बुदबुदाया - लाडू धर्मशाला .. इसका मतलब गड्डी से भी आधा घन्टा लगना था । और शाम के चार बजने जा रहे थे ।
वह लगभग टहलता हुआ सा मन्दिर की खिङकी के पास आ गया । और नीचे दूर दूर तक फ़ैले खेत और उसके बाद घाटी और पहाङी को निहारने लगा । इस वक्त वह किशोरीपुर के वनखन्ड स्थित शिवालय में मौजूद था । और पिछले दो दिन से यहाँ था । वनखन्डी बाबा के नाम से प्रसिद्ध ये मन्दिर किशोरीपुर से बारह किमी दूर एकदम सुनसान स्थान पर था । और कुछ प्रमुख पर्वों पर ही लोग यहाँ पूजा आदि करने आते थे । जिन लोगों की मन्नत मान्यतायें इस मन्दिर से जुङी थी । वे भी गाहे बगाहे आ जाते थे ।
इस मन्दिर का पुजारी बदरी बाबा नाम का 62 साल का बाबा था । जो पिछले 20 सालों से इसी मन्दिर में रह रहा था । इसके अतिरिक्त चरस गांजे के शौकीन चरसी गंजेङी बाबा भी इस मन्दिर पर डेरा डाले रहते थे । और कभी कोई । कभी कोई के आवागमन के कृम में नागा । वैष्णव । नाथ । गिरी । अघोरी आदि विभिन्न मत के 15 -20 साधु हमेशा डेरा डाले ही रहते थे । विभिन्न वेशभू्षाओं में सजे इन खतरनाक बाबाओं को शाम के अंधेरे में चिलम पीता देखकर मजबूत जिगरवाला भी भय से कांप सकता था ।
पर बदरी बाबा एक मामले में बङा सख्त था । किसी भी मत का बाबा क्यों न आ जाय । वह मन्दिर के अन्दर बाहर शराब पीने और गोश्त खाने की इजाजत नहीं देता था । हाँ गाँजे की चिलम और अफ़ीम का नशा करने की खुली छूट थी । खुद बदरी बाबा भी इन नशों का शौकीन था ।
इस समय भी मन्दिर पर बदरी और नीलेश के अलावा ग्यारह अन्य साधु मौजूद थे । जिनमें एक अघोरी और दो नागा भी आये हुये थे । नीलेश इन सबसे अलग मन्दिर के रिहायशी हिस्से की तिमंजिला छत पर मौजूद था । यह स्थान भी उसके गुप्त साधना स्थलों में से एक था । बदरी प्रसून का तो भगवान के समान आदर करता था ।
-
कहाँ होगा इसका अंत ? नीलेश फ़िर से सोचने लगा - बङी विचित्र है । ये द्वैत की साधना । एक चीज में से हजार चीज निकलती है ।
ये बङी विचित्र कहानी है । गिलास से चाय का घूँट भरता हुआ पीताम्बर बोला - समझ में नहीं आ रहा । कहाँ से शुरू करूँ ?
नीलेश कुछ नहीं बोला । और साधारण भाव से उन्हें देखता रहा ।
आगंतुको में लगभग 50 साल के दोनों आदमियों का नाम पीताम्बर सेठ और रामजी था । युवा लङके का नाम हरीश था । और साथ में आये वृद्ध - जो एक गारुङी ( ओझा ) था का नाम सुखवासी था । उन चारों में से कोई भी नीलेश का पूर्व परिचित नहीं था । और न ही इससे पहले उन्होंने नीलेश को देखा था ।
सुखवासी बाबा तो उसे बेहद उपहास की नजर से देख रहा था । बाकी तीनों के चेहरों का खत्म होता विश्वास भी बता रहा था कि किसी ने उन्हें यहाँ भेजकर भारी गलती की है । ये बच्चा भला क्या करेगा ?
पर जब आये हैं । तो औपचारिकता भी निभानी है । और शायद..? भेजने वाले का कहा सच ही हो । दूसरी बात जब अपना ऊँट खो जाता है । तो घङे में भी खोजा जाता है । ऐसे ही मिले जुले भाव रह रहकर उन चारों के चेहरे पर आ जा रहे थे ।
लेकिन गारुङी सुखबासी बाबा की पूरी पूरी दिलचस्पी नीचे आंगन में बैठे बाबाओं में अवश्य थी । और उसे लग रहा था कि उनमें से कोई दिव्य पुरुष पीताम्बर की समस्या दूर कर सकता है । कुछ कुछ ऐसे ही भाव शेष तीनों के भी थे कि नीचे वालों से बात करते । तो ज्यादा उचित था ।
नीचे बैठे बाबाओं ने भी उन्हें मुर्गा बकरा समझते हुये घेरने की कोशिश की । पर उनकी हकीकत से परिचित बदरी ने उन्हें सख्ती से रोकते हुये आगंतुको को ऊपर भेज दिया । और वे चारों अब उसके सामने बैठे थे । बदरी बाबा सबके लिये चाय रख गया था । जिसे पीते हुये बातचीत शुरू हो गयी थी ।
-
ये पूरा मायाजाल । पीताम्बर आगे बोला - दरअसल एक रहस्यमय बुढिया औरत को लेकर है । जो हमारी ही कालोनी में मगर सभी मकानों से काफ़ी दूर हटकर एक पुराने किलानुमा बेहद बङे मकान में रहती है ।
यह सुनते ही नीलेश को न चाहते हुये भी हँसी आ ही गयी ।
मैं । पीताम्बर थोङा सकपका कर बोला - आपके हँसने का मतलब समझ गया । मगर कभी कभी वास्तविकता बङी अटपटी होती है । दरअसल हमारी कालोनी जिस स्थान पर है । उससे 2 फ़र्लांग की दूरी पर ( 5 फ़र्लांग = 1 किमी ) किसी जमाने में किसी छोटे मोटे राजा का किला था । करीब 200 साल पुराना वह किला और किले के आसपास उसी समय के बहुत से जर्जर भवन अभी भी गुजरे वक्त की कहानी कह रहे हैं । बहुत से प्रापर्टी डीलरों ने इस भूमि को लेकर इसका नवीनीकरण करने की कोशिश की । पर विवादों में घिरी वह सभी भूमि जस की तस पुरानी स्थिति में ही है ।
दूसरे वह टूटी फ़ूटी हालत के भवन झाङ पोंछ देख रेख के उद्देश्य से किराये पर उठा दिये थे । जिसकी वजह से बहुत से किरायेदारों ने लगभग उस पर कब्जा ही कर रखा है । ऐसी हालत में वह एक किमी के क्षेत्रफ़ल में फ़ैला किला और राजभवन से जुङे अन्य भवन सभी खस्ता हालत में निम्न वर्ग के लोगों की बस्ती बन गये हैं । और जैसा कि मैंने कहा कि - हमारी निम्न मध्यवर्गीय कालोनी सिर्फ़ उससे 2 फ़र्लांग की दूरी पर ही है ।
नीलेश ने एक सिगरेट सुलगायी । और बेहद शिष्टता से सिगरेट केस उन लोगों की तरफ़ बङाया । हरीश को छोङकर उन तीनों ने भी एक एक सिगरेट सुलगा ली ।
-
अब मैं वापस उस रहस्यमय बुढिया की बात पर आता हूँ । पीताम्बर एक गहरा कश लगाता हुआ बोला - ये आज से कोई बीस बाइस साल पहले की बात है । जब बुढिया के बारे में लोगों को पता चला कि..??
अचानक नीलेश बुरी तरह चौंका । और तिमंजिला कमरे की खिङकी की तरफ़ देखने लगा ।
डायन डायन...! एकदम उसके बोलने से पहले ही नीलेश के मष्तिष्क में एक शब्द ईको साउंड की तरह गूँजने लगा -ड डायन डायन...!
उसके खुद के रोंगटे खङे हो गये । बङी मुश्किल से उसने खुद को खङा होने से रोका । और संभलकर आगंतुको को देखने लगा । हँसती हुयी छायारूप एक खौफ़नाक बुढिया खिङकी पर बैठी थी ।
-
मृत्युकन्या ! इस शब्द को उसने बहुत मुश्किल से मुँह से निकलने से रोका - साक्षात मृत्युकन्या की गण बहुरूपा यमलोक की डायन खिङकी पर विराजमान थी । और निश्चित भाव से हँस रही थी । इतनी जबरदस्त शक्ति कि प्रेतवायु के जिक्र पर ( यानी अपने बारे में बात होने पर ही ) ही जान जाती थी । किसी आवेश की आवश्यकता नहीं । किसी मन्त्र संधान की आवश्यकता नहीं । उफ़ ! वह कालोनी फ़िर भी सलामत थी । यह कोई चमत्कार ही था ।
कोई चमत्कार नहीं योगी ! डायन उससे सूक्ष्म सम्पर्की होकर बोली - मेरा मतलब बस खास लोगों से ही होता है । जिनसे मैंने बदला लेना है । और जिनको यमलोक जाना है ? बाकी से मेरा क्या वास्ता ।
-
ओ माय गाड ! नीलेश माथा रगङता हुआ मन ही मन बोला - सच ही कह रही थी वह । पर ऐसी डायन से उसका आज तक वास्ता न पङा था । ये यहाँ से डायन होकर जाने वाली डायन नहीं थी । बल्कि वहाँ से डयूटी पर आयी डायन थी । एक सिद्ध डायन । एक अधिकार सम्पन्न डायन । एक नियम अनुसार आयी डायन ।
-
किस सोच में डूब गये भाई ! पीताम्बर उसको गौर से देखता हुआ बोला - मैं आगे बात करूँ ?
नीलेश का दिल हुआ । इन अग्यानियों से कहे । क्या बात करोगे । जब बात खुद ही मौजूद है । पर वह हाँ भी नहीं कर सकता था । ना भी नहीं कर सकता था । सच तो ये था कि उसकी खुद की समझ में नहीं आ रहा था कि वो डायन को डील करे । या पीताम्बर कंपनी को ।
...    02    03    04    05    06    07    08    09

sourse- hindivicharmunch
Special Thanks for writer


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सिंह और गाय

  एक गाय घास चरने के लिए एक जंगल में चली गई। शाम ढलने के करीब थी। उसने देखा कि एक बाघ उसकी तरफ दबे पांव बढ़ रहा है। वह डर के मारे इधर-उधर भा...